हिट एंड रन केस: सलमान खान दोषी करार, सभी आरोप साबित

Date:

salman-khan-55499e1de5d79_lUdaipur. हिट एंड रन केस में मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता सलमान खान को गैर-इरादतन हत्या, नशे में गाड़ी चलाने, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने, दूसरों के जीवन के लिए खतरा बनने समेत सभी आरोपों में दोषी माना है। कोर्ट का फैसला जानने के लिए सलमान अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेशन कोर्ट पहुंच चुके हैं। इससे पहले सलमान खान ने कोर्ट रवाना होने से पूर्व अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के गले लगकर विदाई ली।
सलमान के घर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और मित्र उनसे मिलने पहुंचे। जिसके बाद सलमान सभी से विदा लेकर अपने भाईयों सोहेल, अरबाज और अपनी बहनों के साथ कोर्ट के लिए रवाना हुए।
वहीं दूसरी ओर कानून के जानकारों की मानें तो सलमान को दोषी पाया गया तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। हालांकि कोर्ट फैसला सुनाने से पहले इसी मामले में पुलिस के खिलाफ झूठे साक्ष्य पेश करने की याचिका पर सुनवाई करेगा उसके बाद ही फैसला सुनाया जाएगा।
यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंड़कर ने लगाई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने कार में बैठे सलमान के दोस्त एवं चश्मदीद गवाह कमाल खान और उनके पुलिस बॉडीगार्ड रवीन्द्र पाटिल से पूछताछ नहीं की है।
सलमान को लेकर आने वाले संभावित फैसले को लेकर सोशल मीडिया में प्रार्थनाओं का सिलसिला चल रहा है। सलमान के फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ सट्टा बाजार में सलमान को सजा या बरी होने को लेकर दो हजार करोड़ से अधिक का सट्टा लगा होने की खबर है।
मालूम हो कि सलमान खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है। सलमान पर आरोप है कि पश्चिम बांद्रा में एक अमेरीकन बेकरी के सामने सो रहे लोगों पर उन्होंने कार चढ़ा दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हो गए थे।
खास बात यह है कि इस मामले की सुनवाई कर रहीं सेंशन जज डीडब्ल्यू देशपांडे का तबादला हो चुका है। आज फैसला सुनाने के बाद वे रिलीव हो जाएंगी।
सलमान पर कौन सी धाराएं व आरोप
गैर इरादतन हत्या (धारा 304-दो)
तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाना (धारा 279)
गलत हरकत से संपत्ति को नुकसान पहुंचाना (धारा 427)
जान जोखिम में डज्ञलना व गंभीर चोट पहुंचाना (धारा 337 तथा 338)
बिना लाइसेंस व नशे की हालत में गाड़ी चलाने को लेकर भी धाराएं लगाई गईं हैं।
शाहरूख देर रात पहुंचे सलमान के घर
कोर्ट में फैसले की घड़ी से पहले मंगलवार देर रात शाहरूख खान सलमान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट उनसे मिलने पहुंचे। खबर है कि वे काफी समय तक सलमान के घर रुके। उन्होंने सलमान से उनके केस की स्थिति के बारे में भी बात की।
जब शाहरुख सलमान के घर पहुंचे तो वहां सलमान के वकील श्रीकांत शिवड़े, सलमान के बचपन के साथी और कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, डेविड धवन भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...