राजस्थान के महामहिम राजयपाल को स्वाइन फ्लू

Date:

पोस्ट न्यूज़। जिहां ठीक सुना राजस्थान के महामहिम राजयपाल को जयपुर के चिकित्सकों ने स्वाइन फ्लू पोजेटिव बताया है , लेकिन विशेष विमान से दिल्ली ले जाए गए महामहिम की जांच अपोलो अस्पताल में की गयी तो वहां पर स्वाइन फ्लू की पुष्ठि नहीं हो पाई।
राजस्थान का चिकत्सा विभाग पूरा स्वयं फ्लू की वजह से परेशान है और स्वयं फ्लू अपने पेअर पसारता जारहा है। स्वाइन फ्लू की तमाम खबरों के बिच राजस्थान के राजयपाल कल्याण सिंह को स्वाइन फ्लू होने की खबर ने चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स की टीम ने रविवार को उनकी जांचें की थी और स्वाइन फ़्लू सम्बन्धी कुछ सैम्पल्स भी लिए थे। शाम तक डॉक्टर्स ने उनके स्वाइन फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि कर दी। बताया ये भी जा रहा है कि बीती रात राज्यपाल को रात 11 बजे विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया। अब उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली में नेगेटिव आई रिपोर्ट: उधर, राज्यपाल को स्वाइन फ़्लू होने को लेकर उस वक्त गतिरोध उत्पन्न हो गया जब दिल्ली के डॉक्टर्स ने जांच में राज्यपाल को स्वाइन फ़्लू नेगेटिव करार दे दिया। राजस्थान और दिल्ली की मेडिकल टीम की अलग-अलग रिपोर्ट्स से गफलत की स्थिति बनी रही। सूत्रों के अनुसार सीएमएचओ की टीम स्क्रीनिंग के लिए राजभवन भी पहुंची।

गौरतलब है कि हाल ही में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में माना कि गत तीन वर्ष में स्वाइन फ्लू से प्रदेश में 890 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 2015 से अब तक 50 हजार से अधिक रोगियों की स्वाइन फ्लू की जांच हुई। इसमें से 11748 मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला और 890 रोगियों की मौत हुई।
वहीं से 2009 तक 6144 रोगियों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला था और 577 रोगियों की मौत हुई थी। वहीं गत तीन वर्षों में डेंगू से 38 रोगियों कीे मौत हुई है। उन्होंने विधायकों से अपील की, स्वाइन फ्लू से घबराएं नहीं, बल्कि इसका उपचार करवाएं। उपचार नहीं करवाने पर यह गंभीर हो सकता है।

बीजेपी विधायक को लील चुका है स्वाइन फ़्लू-: राजस्थान में स्वाइन फ़्लू ऐसा कहर बरपा चुका है कि इसने बीजेपी की एक महिला विधायक को अपनी चपेट में लिया और उनकी मौत हो गई। माण्डलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ़्लू से निधन हो गया था।
बीजेपी के अन्य विधायक भी आये चपेट में हाल ही में विधायक नरपत राजवी और अमृता मेघवाल में भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद से ही ये विधानसभा की कार्यवाही से दूर रहकर उपचार ले रहे थे। विधायक अमृता मेघवाल की तो स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बावजूद भी वे विधानसभा पहुंच गईं। इसके बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया था। सभी विधायकों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। हालांकि जांच रिपोर्ट में सभी विधायकों का स्वाइन फ्लू निगेटिव पाया गया था। अब राजवी और अमृता मेघवाल समेत सभी विधायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं
उत्तराखंड में भाजपा विधायक की माैत :- स्वाइन फ्लू राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में कहर बरपा रहा है। उत्तराखंड में भी भाजपा विधायक मगन लाल शाह की स्वाइन फ्लू से माैत हाे गर्इ। मगन लाल शाह थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। थराली पर्वतीय क्षेत्र में पड़ता है। बताया जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए काम में लिया जाने वाला वैक्सीग्रिप टीका वहां उपलब्ध नहीं था और न ही इलाज की कोई व्यवस्था थी। इसलिए उन्हें देहरदून लाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...