उदयपुर। जिला परिषद के मार्फत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रथम व द्वितीय लेवल के लिए आवेदन जमा होने के बाद परीक्षा केंद्रों का चयन भी पूरा कर लिया गया है। संभवत: 5 अक्टूबर को यह परीक्षाएं होंगी। जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी प्रथम लेवल के लिए 6078 ने आवेदन किए हैं।
इनकी भर्ती परीक्षा के लिए 18 केंद्र तय किए गए हैं। इसी तरह द्वितीय लेवल पर 11474 आवेदन मिले हैं, जिसके लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक सामाजिक अध्ययन में 5745 ने, विज्ञान- गणित में 1106, हिंदी में 2558, अंग्रेजी में 688, संस्कृत में 1250 और उर्दू में 127 ने आवेदन किए हैं। इनकी जानकारी जिला परिषद ने सरकार को भिजवा दी है। इसके साथ ही प्रशासन 17752 आवेदनों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।