कंपनी की सभीईकाइयोंमेंविष्वपर्यावरणदिवस के अवसरपरपौधारोपणकिया
उदयपुर । विश्वपर्यावरणदिवस के उपलक्ष मेंहिन्दुस्तान जिंक के प्रधानकार्यालय एवं कंपनी की सभी इकाईयों में पर्यावरण के प्रतिजागरूकता हेतु विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हिन्दुस्तान जिंक के प्रधानकार्यालय में कंपनी के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल, मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परियोजना नवीन सिघल,उपाध्यक्ष-एच.आर. श्रीबी.के. मोहापात्र तथा कंपनी के कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर कंपनी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुग्गल, श्रीगुप्ता, सिंघल तथा हेड-पर्यावरण स्वप्न कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्तकिये । सभी ने पर्यावरण सुरक्षा पर ध्यान देने का आव्हान किया तथा जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
वक्ताओं ने पर्यावरण के सम्बन्ध में विदेश का अपना अनुभव बताते हुए विशेष रूप सेप्लास्टीक कचरें को पर्यावरण के लिए एक बडा खतरा बताते हुए सभी उपस्थित गणों को निजी जीवन में भी इसके सही निस्तारण करने के बारेमे ध्यान आकर्षित किया। पर्यावरण को आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने हेतु सभी से अपने स्तर पर यथा संभव प्रयास करने का आवाहन किया।पर्यावरण के महत्व व प्रभावोंपर संक्षेप मे प्रकाश डालते हुए सभी से पोधारोपण का अनुरोध किया । इस अवसर पर कंपनी कर्मचारीयां द्वारासामुहिक रूप से पौधारोपण भी किया गया । समारोह में पक्षियों के पीने के पानी हेतू परिण्डो का वितरण किया गया ।