HZL बेरोजगार युवाओं के प्रषिक्षण पर खर्च करेगा 6.0 करोड़

Date:

hzl-youth-training-programउदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्किल काउन्सिल फोर माईनिंग सेक्टर तथा इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ स्किल डवलपमेंट के सहयोग से राज्य के युवाओं को खनन क्षेत्र में प्रषिक्षण दिया जाएगा। 18 महीनों के दौरान लगभग 120 युवाओं को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

‘‘राजस्थान के योग्य एवं पात्र 120 युवाओं को दो चरणों में प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण खनन प्रचालन ‘विषेषकर अण्डर ग्राउण्ड माईन्स’ में उपयुक्त ‘हेवी अर्थ मूविंग मषीनरीज’ जैसे ‘जम्बो ड्रील’, उपकरणों के रखरखाव व संचालन आदि में दिया जाएगा। पहले चरण में राजसंमद जिले के रेलमगरा तहसील के चयनित अभ्यार्थियों को 3 अक्टूबर, 2016 से 45 दिवसीय प्रषिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा। प्रषिक्षण के दूसरे चरण में अभ्यार्थियों को तीन समूहों में बांटकर उदयपुर, भीलवाड़ा एवं राजसमंद में प्रषिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि चयनित अभ्यार्थियों को प्रषिक्षण केन्द्र में ही ठहरना अनिवार्य होगा। प्रषिक्षण के दौरान आवासीय सुविधाओं व भोजन आदि की निःषुल्क व्यवस्था के skill-developअलावा मासिक स्टाईफण्ड भी दिया जाएगा। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र युवाओं को अच्छा रोजगार प्राप्त करने में सहायक एवं अति महत्वपूर्ण होगा हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया।’’

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को 18 महीनों की अवधि के प्रषिक्षण के लिए 6.00 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

ज्ञातव्य रहे कि प्रषिक्षण के लिए अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में दक्षता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीषियन/फीटर/मैकेनिक/डीजल/मोटरड्राईंग एवं मैकेनिक/मैकेनिक मोटर गाडी में आई.टी.आई. अथवा मैकेनिक / ऑटोमोबाईल / माईंनिंग / इलेक्ट्रीकल में डिप्लोमा था। भारी एवं हल्के वाहन चलाने के लाईसेन्सधारी अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई।

प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष होगी। इस अवधि के पूर्व सफलतापूर्वक प्रषिक्षण करने एवं जांच परीक्षा में उत्तीर्णपरांत अभ्यार्थियों का प्रमाण पत्र के साथ-साथ देष/विदेष में किन्ही भी खनन इकाईयों में आवष्यकता होने पर नियोजन हेतु मार्गदर्षन दिया जाएगा।
प्रषिक्षण के माध्यम से अभ्यार्थियों को सामूहिक प्रयास, अनुषासन और सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी मिलती है जिससे युवकों को स्थायी आजीविका हासिल करने में मदद मिलती है। प्रषिक्षण अनेकों षिक्षा से वंचित युवाओं के लिए प्रेरित रहा है, साथ ही सम्मानजनक जीवनयापन करने एवं भविष्य में सीखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया है। प्रशिक्षण षिक्षा से वंचित बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार के लिए महत्वपूर्ण विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...