उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक प्रधान चिकित्सालय में आज मेवाड़ हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा ओर्थो एवं फिजियोथेरेपी पर एक दिवसीय षिवरि का आयोजन किया गया। शिविर में 58 पेसेन्टस ने भाग लिया तथा शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर में मेवाड़ हॉस्पिटल द्वारा पेसेन्टस को निःषुल्क आवष्यक जॉच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर में बीएमडी जॉच, रेन्डण्म शुगर जॉच, बी.पी. चेकअप तथा 31 जनों का एक्सरे आदि निःषुल्क किये गये। मेवाड़ हास्पिटल के डा. मनीष छप्परवाल ने परामर्ष दिया।
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान चिकित्सालय के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रकाष चन्द्र भण्डारी ने कहा कि इस तरह के षिविर नियमिततैार पर आयोजित किये जाते है ताकि आम जनता को चिकित्सा के बारे में जानकारी मिल सके।