चित्तौडगढ, हिन्दुस्तान जिंक लि., चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मे आयोजित समारोह मे उपश्रम आयुक्त सुरेश चन्द्र शर्मा द्वारा चन्देरिया ईकाई को वर्ष २०१२ ठेका श्रमिक अधिनियम १९७० की श्रेष्ठ पालना के लिए प्रशस्ति पत्र चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के महाप्रबन्धक-मानव संसाधन विभाग, संजय शर्मा को प्रदान किया गया ।
मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबन्धक अनिल गदिया के संयोजन मे आयोजित इस समारोह मे श्रम निरीक्षक करण सिंह यादव ने श्रम कानून एवं बोनस एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । लोकेशन एच आर हेड संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा की श्रम नियमों की पालना के तहत इस तरह का सम्मान हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारियों, संविदाकारों एवं संविदा श्रमिकों के लिए गर्व की बात है, इस सम्मान को पाने मे श्रमिक संघ का भरपुर सहयोग रहा है । इस समारोह मे संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिहं राणावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मोड ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यह विश्वास दिलाया कि भविष्य मे भी इस तरह से श्रम नियमों के पालन मे संगठन का भरपुर सहयोग बना रहेगा