हिन्दुस्तान जिंक के छःमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा

Date:

दूसरी तिमाही में जस्ता-सीसा-चांदी का उत्पादन बढ़ा

९५% साधारण लाभांष के साथ अतिरिक्त ९५% अंतरिम लाभांश की भी घोषणा

hzlउदयपुर। 2015 हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2015 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

हिन्दुस्तान जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता तथा चांदी उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि की है। कंपनी ने लाभ में वृद्धि के साथ ही 95 प्रतिषत साधारण लाभांष के साथ अतिरिक्त 95 प्रतिषत अंतरिम लाभांष की भी घोषणा की गयी है।

‘‘हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन श्री अग्निवेष अग्रवाल जी ने कहा कि लण्दन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में जस्ता धातु की कीमते विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद मजबूत एवं सकारात्मक प्रदर्षन रहा है। कंपनी की सचांलन क्षमता एवं लागत नियंत्रण पर रणनीति से श्रेष्ठ परिणाम हासिल हुए है। नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में कंपनी की परियोजनाओं का विस्तार तथा कंपनी की खनन उत्पादन क्षमता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी को बनाए रखने तथा लाभ में सुधार के लिए हम प्रतिबद्ध है।’’

इस तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 240,000 मैट्रीक टन हुआ जो गतवर्ष की तुलना में 13 प्रतिषत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में 472,000 मैट्रीक टन हुआ है जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिषत अधिक है।

एकीकृत रिफाइन्ड जस्ता धातु 211,000 मैट्रीक टन उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 22ः की वृद्धि दर्षाता है। वित्तीय वर्ष 2016 की छःमाही में एकीकृत जस्ता धातु 398,000 मैट्रीक टन उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की तुलना में 28 प्रतिषत अधिक है। उत्पादन में सुधार कंपनी के प्रचालनों के सुचाररूप से संचालन के कारण रहा है।

वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,908 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 4ः अधिक है तथा 2,285 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 5ः अधिक दर्शाता है।

एकीकृत बिक्री योग्य सीसा एवं चांदी धातु उत्पादन क्रमषः 39,000 मैट्रीक टन तथा 110 मैट्रीक टन हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि के तुलना में क्रमषः 53 प्रतिषत एवं 64 प्रतिषत अधिक है।

कम्पनी के निदेशक मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 95 प्रतिशत साधारण लाभांष के साथ अतिरिक्त 95 प्रतिषत अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.90 रु. है । दोनों लाभांषों के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 26 अक्टूबर 2015 निर्धारित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...