भारत की कन्फेडरेषन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्री (सी.आई.आई) ने हिन्दुस्तान ज़िंक की सिन्देसर खुर्द खदान को ऊर्जा प्रबन्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘एनर्जी एफीषिएन्ट यूनिट’ से सम्मानित किया। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक को एच.आई.सी.सी. हैदराबाद में हुए एक विषेष कार्यक्रम में 29 एवं 30 अक्टूबर 2014 को सी.आई.आई. द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक की ओर से श्री जॉयदीप चन्द्रा (महाप्रबन्धक-ओ.डी.), श्री राजेन्द्र कुमार (हेड-इलेक्ट्रिीकल) एण्ड श्री अषोक कुमार जैन-मेकेनीकल मैन्टीनेन्षन ने ग्रहण किया।
इस पुरस्कार के लिए देष की विभिन्न क्षेत्रों की 97 कंपनियां जिसमें सम्मिलित है ऑटोमोटिव, हास्पिटलिटी, सीमेन्ट एण्ड पावर आदि की प्रतिभागिता रही ।