उदयपुर। मधुबन एज्यूकेशनल बुक्स और महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को किया गया। इस कार्यशाला में 30 स्कूलों के 75 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार जैन मॉडर्न स्कूल, दिल्ली ने किया। जिन्होंने भाषा कौशल के सात सूत्र, हिन्दी लेखन हेतु आवश्यक वैज्ञानिक तकनीक, भाषा में आई.सी.टी. के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए हिन्दी शिक्षण में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
एमएमपीएस में हिन्दी कार्यशाला
Date: