हेमा हो गयी बूढी, भोलू अकेला बहलाता है मन, इसलिए रहे हैं दिल को लुभाने भूरे रंग के ये हॉट कपल।

Date:

बायो पार्क में मई तक आएगा हिमालयन भूरे भालू का जोड़ा।

उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इन गर्मियों में पहली बार हिमालयन ब्राउन बियर (भूरे भालुओं) का जोड़ा देखने को मिलेगा। पर्यटकों के लिए भी खास होगा क्योंकि अभी तक यहां सिर्फ काले भालू हैं। मिजोरम के आइजोल जूलॉजिकल पार्क से भूरे भालू लाने की तैयारियों में जुटा वन विभाग फिलहाल इनके ट्रांसपोर्टेशन कीव्यवस्था कर रहा है। डीएफओ हरिणी वी. ने बताया कि सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) से मिजोरम के आइजोल पार्क से एक नर और एक मादा ब्राउन बियर लाने की मंजूरी मिल चुकी है। अच्छी बात यह भी है कि इसके लिए यहां से किसी वन्यजीव की अदला-बदली नहीं होगी। आईजॉल से उदयपुर की दूरी करीब २७६४ किमी है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट पहाड़ी इलाका होने के साथ रास्ते संकरे हैं। ऐसे में यह सफर काफी लंबा होगा। इसे देखते हुए प्रोफेशनल ट्रांसपोर्टर की तलाश की जा रही है, ताकि भालुओं के जोड़े को लाने में किसी तरह की समस्या न हो। ट्रांसपोर्टर से बात कर ट्रांसपोर्टेशन के रेट लिए जा रहे हैं। अप्रेल में इसकी प्रक्रिया पूरी कर भालुओं को लाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि मई तक शहरवासी और पर्यटक बायो पार्क में भूरे भालू देख सकें। लंबा रास्ता देख वन विभाग ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था में जुटा पर्यटकों के लिए रहेंगे आकर्षण का केन्द्र अभी बायोलॉजिकल पार्क में 40 साल की हेमा और उसका बेटा भोलू है। गुलाब बाग जू में भी यही दोनों थे। हेमा बुजर्ग हो चुकी है और उसे दिखाई भी कम देता है। इसलिए वह पर्यटकों के सामने कम ही आती है। एनक्लोजर में अक्सर पानी में खेलता भोलू ही दिखाई देता है। नया जोड़ा ब्राउन बियर प्रजाति का है, जाे पर्यटकों के लिए कुछ नया और आकर्षण का केन्द्र रहेगा। बायो पार्क में जोड़ा आने से इस प्रजाति का कुनबा बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...