उदयपुर. उदयपुर. जिस महिला ने रात को पुत्र को जन्म देकर परिवार में उल्लास का उजास फैलाया, वह सुबह उठी तो उसकी लक्ष्मी यानी जेवर-नगदी गायब थे। डेढ़ लाख का यह माल भी ऐसे निजी अस्पताल से चोरी हुआ, जहां भारी सिक्योरिटी और हाई क्वालिटी के कैमरे लगे हैं। हालांकि एक संदिग्ध युवक कैमरे में साफ कैद हुआ है और उम्मीद है कि शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। मामला अमेरिकन हॉस्पिटल का है।
सज्जननगर 80 फीट रोड निवासी गिरिराज बाघेला की गर्भवती पुत्री अंजलि को सोमवार दोपहर वहां भर्ती कराया गया था। शाम को अंजलि ने पुत्र को जन्म दिया और उसे कमरा नम्बर 117 में रखा गया। कमरे में एक अन्य महिला मरीज भी थी। रात को अंजलि की मां करणादेवी देखरेख के लिए अंजलि के पास सोई थी। प्रसव से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने अंजलि के गले से चेन, कान से टॉप्स खोलकर परिजनों को दिए थे। यह दो तोला वजनी सोने की चेन और डेढ़ तोला वजनी टॉप्स अंजलि की मां ने पर्स में रखे थे। पर्स में 30 हजार रुपए भी थे। करणादेवी रात को पर्स को अपने सिरहाने रखकर सोई थी। नींद खुली तो पर्स खुला पड़ा था सुबह लगभग 6.30 बजे मां-बेटी उठे तो पर्स खुला पड़ा था, जेवर-नगदी गायब थे। यह देख दोनों सन्न रह गईं। सूचना पाकर अंजलि के पिता गिरीराज व अन्य परिजन पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को बताया। इसका कोई फायदा न होते देख हाथीपोल पुलिस थाने पहुंचे।