उदयपुर। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर उदयपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक बाफ फिर आन्दोलन का बिगुल बजा दिया है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने चेतावनी रैली के माध्यम से राज्य सरकार को चेताया और उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच के सथापना में सार्थक पहल करने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि हाईकोर्ट बैंच को लेकर एक बार फिर आन्दोलन तेज किया जाएगा। शुक्रवार को सभी अधिक्वाक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर आज चेतावनी रेली का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने देहली गेट पर मानव श्रंखला बना जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
उदयपुर अधिवक्ताओं की हाईकोर्ट बैंच की उदयपुर में स्थापना को लेकर मांग पिछले कई सालों से चली आरही है। मांग को लेकर अधिवक्ता हर माह की सात तारीख को प्रदर्शन करते है। इसी के मद्दे नज़र आज अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बैंच की मांग कोलेकर कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। कोर्ट परिसर से रैली के रूप में देहली गेट पहुचे व् देहली गेट चोराहा जाम कर मानव श्रंखला बनाई। राज्य सरकार के खिलाफ भी जम कर नारे बाजी की। देहली गेट से सभी अधिवक्ता जिला कलेक्ट्री पहुचे और जम कर प्रदर्शन किया। बाद अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि उदयपुर में इस मांग को लेकर पिछले 35 वर्षो से अधिवक्ताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हे लेकिन कोई भी सरकार इस मांग को पूरा नहीं कर पायी हे। ऐसे में आज सभी अधिवक्ताओ ने चेतवानी रेली के माध्यम से सरकार को एक बार चेताया हे की इस मांग को वो जल्द से जल्द पूरा करे। हाई कोर्ट बेंच संगर्ष समिति के सयोजक अधिवक्ता रमेश नंदवाना ने साफ किया की इस मांग को लेकर कई बार उनके द्वारा सीएम से मुलाकात की गयी हे,लेकिन सरकार ने अभी तक इस मांग पर कोई विचार नहीं किया है, ऐसे में हम लोग आज से इस आन्दोलन को वापस तेज कर सडको पर उतरेंगे और जब तक यह मांग पूरी नहीं होती तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा।
वकीलों ने फिर बजाया हाईकोर्ट बैंच की मांग का बिगुल
Date: