उदयपुर|उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन और शहर के सभी सामाजिक, राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठनों ने २५ अगस्त को राजस्थान सरकार की केबिनेट के रहते उदयपुर बंद का आव्हान किया है | तब तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार भी जारी रहेगा और कोर्ट के बहार धरना यथावत चलता रहेगा |
गौरतलब है कि पिछले कई समय से पहले जयपुर में अधिवक्ताओं का न्यायिक अधिकारीयों के साथ टकराव के बाद समरतह्ण में उसके बाद हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रखा है | सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उदयपुर आई मुख्यमंत्री से अच्छे माहोल में वार्ता नहीं होने के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बैच की मांग के आंदोलन को उग्र करते हुए धरने प्रदर्शन शुरू करदिये है | उसी क्रम में आज भी अधिवक्ताओं ने कोर्ट के मुख्य द्वार पर ताले बंदी कर टेंट लगा कर धरना दिया हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर नारेबाजी की उसके बाद अधिवक्ताओं ने संगीतमय सुन्दरकांड का सामुहिक रूप से पाठ कर भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की कि राज्य सरकार जो कि जनता के द्वार पर आई है उसे सद्बुधी देवे ताकि राज्य सरकार सम्पूर्ण मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की जनता को सस्ता सुलभ न्याय दिलाने के लिए उदयपुर में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करे। तत्पश्चात् बार एसोसिएशन, उदयपुर के सभागार में उदयपुर के विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक श्रमसेवी एवं श्रमिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई जिसमे सिख समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, समाज सेवी मनोहर सिंह सच्चर पेंशनर कर्मचारी संगठन के मुरलीधर गट्टानी, समाज सेवी गणेश डागलिया , बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी तीरथ सिंह खेरलिया, राजस्थान प्रदेश कर्मचारी संघ के प्रभुलाल खटीक, पार्षद राजेश सिंघवी, जगनागरिक सेवा समिति के के.आर.सिद्वकी, विश्व हिन्दु परिषद खुमाण सिंह चुण्डावत, नारायण सिंह भाटी, जन नागरिक के अब्दुल रउफ अब्बासी, मेराज फाण्डेशन के इफ़्तेख़ार अब्बासी, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खटीक, जगदीश चन्द्र पाल उपस्थित थे। बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओं समाजसेवी संगठन, राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने २५ को उदयपुर बंद का आव्हान किया है | और आम जन को आंदोलन से जुड़ने का आव्हान किया है | गौर तालाब है की २५ को सरकार के मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और उनकी केबिनेट के सभी मंत्री यही शहर में रहेंगे | क्युकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समाप्ति भी २५ अगस्त को है और इसी दिन वसुंधरा राजे पिछले दस दिन का फीड बैक लेगी |
हाईकोर्ट बैंच के लिए 25 अगस्त को उदयपुर बंद ….
Date: