भारी बारिश को देखते हुए बुलाया एनडीआरएफ का दल
आज पहुंचेगा ३५ सदस्यीय दल
हर आपात स्थिति से निपटने के निर्देश
उदयपुर। उदयपुर में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गुजरात एवं अजमेर से नेशनल डीजास्टर रेस्क्यू फ़ोर्स का दल सहायता के लिए बुलवा लिया है जो किसी भी जल प्लावन से किभी प्रकार की आपात स्थिति का मुकाबला करने में सहायता करेगा।
उदयपुर जिले में अतिवृष्टि की स्थिति देखते हुए जिला कलेक्टर ने गांधीनगर गुजरात एवं अजमेर से ३५ सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा दल को बुलवा लिया है जो कि इस प्रकार की स्थितियों से निपटने में सक्षम है। यह दल बुधवार पा्रत: उदयपुर पहुंच जायेगा। इस बीच जिला कलेक्टर ने देर शाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक लेकर किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्त्रोतों के समीप जुटने वाली भीड और जोखिम से बचाव के लिए जलाशयों एवं एनिकटों पर पुलिस प्रशासन की संयुक्त सख्त निगरानी के निर्देश भी दिए है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर में नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास द्वारा निर्मित 16 सामुदायिक केन्द्रों को चिन्हित कर लिया तथा इन केन्द्रों को दिन रात खुला रखने तथा आपात स्थिति में किसी को भी वहां ठहरने के लिए स्थान दिलाने के भी निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को भी पंचायत केन्द्रों को रात दिन खुला रखने तथा आपात स्थिति में पीड़ितों को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। इसी के साथ उन्होंने सरकार राशन डीलर्स को खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने भारी वर्षा को देखते हुए किसी भी सूचना के आदान-प्रदान एवं सहायता के लिए मोबाइल नम्बर 9530322239 पर सम्पर्क की व्यवस्था की है। यह नम्बर २४ घण्टे क्रियाशील रहेगा।