दिल्ली पुलिस ने एक 34 वर्षीय वकील को स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस का आरोप है कि अभियुक्त अपने जूते में लगाए गए कैमरे से महिलाओं की तस्वीरें खींचता था वीडियो बनाता था.
दिल्ली के एक मॉल के एक फ़ैशन स्टोर में जब ये व्यक्ति स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं के क़रीब जाकर खड़ा हो रहा था और अपना जूता उनके पास रख रहा था.
उसके ऐसे संदिग्ध व्यवहार को देखकर मैनेजर ने उससे पूछताछ की और जब वह भागने की कोशिश करने लगा तो गार्ड ने उसे पकड़ लिया.
छानबीन पर उसके जूते में लगाया गया कैमरा मिला. पुलिस का कहना है कि उसके पास से दर्जनों ‘अश्लील वीडियो’ बरामद हुए हैं.
इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ छेड़खानी और महिलाओं की अश्लील तस्वीरें लेने का मामला दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि इस व्यक्ति ने दाएँ पैर के जूते में कैमरा फिट किया था और उसे एक विशेष एंगल पर रखकर महिलाओं की तस्वीरें लेता था.
पुलिस का दावा है कि उसे ऐसा करने का आइडिया कुछ वेबसाइटों से मिला. उसका मोबाइल और लैपटॉप ज़ब्त कर लिया गया है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वो व्यक्ति इन तस्वीरों या वीडियो को अपलोड भी करता था. पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार व्यक्ति को ज़मानत मिल गई है.