उदयपुर। 9 साल का मासूम बच्चा ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है। इलाज में आने वाला पहाड़ जैसा खर्च को देखते हुए परिजन भी बच्चे को तिल तिल कर मरते रोज देख रहे है । बच्चे के इलाज के लिए भामाशाहों की जरूरत है।
हरिदास जी की मगरी में रहने वाले मोहम्मद उमर के ९ वर्षीय बेटे मोहम्मद आबिद को प्लास्टिक एनीमिया नामक कैंसर है। जिसके चलते बच्चा पिछले साल भर से खून उगल रहा है। इस बिमारी का इलाज बोनमेरो ट्रांसप्लांट से ही संभव है। इस बिमारी में नाक से खून लगातार बहता रहता है और बच्चे को हर चार से पांच दिन में खून चडाना पड़ रहा है।
साल भर पहले आबिद की यह बिमारी सामने आई जब आये दिन बैठे-बैठे नाक में से खून निकलने लग गया। उदयपुर में बच्चों के डॉक्टर लाखन पोसवाल को दिखाने के बाद डॉक्टर ने हज़ार हज़ार रुपये के दस इंजेक्शन लगाए, लेकिन बिमारी सही नहीं हुई। बाद में बच्चे के परिजन उसको अहमदाबाद के केंसर रिसर्च सेंटर लेकर गए वहां पर पहले तो उसका इलाज चला लेकिन तब भी नाक से खून बंद ना हुआ तो अहमदाबाद के डॉक्टरों ने भी कह दिया कि यह बोन मेरो ट्रांसप्लांट का केस है। और इस पुरे इलाज के दौरान करीब दस लाख का खर्च आएगा। केंसर रिसर्च सेंटर से भी यह कह दिया गया कि यहां आप को तब ही आना चाहिए जब आपके पास रुपयों का इंतज़ाम हो, क्यूं कि बोनमेरो ट्रांसप्लांट किये बिना यह संभव नहीं है। बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए मोहम्मद उम्र के बड़े बेटे मोहम्मद अकरम का बोन मेरो देने के लिए भी परिजन तय्यार है लेकिन इलाज में आने वाले खर्च को लेकर बेबस और लाचार है। पिता की मासिक आय भी आठ हज़ार रुपये से अधिक नहीं है, पिता मोहम्मद उमर हेंडी क्राफ्ट व्यवसाई के यहां नोकरी करता है। परिवार में अन्य परिजनों की स्थिति एसी नहीं है कि इतना मंहगा इलाज करवा सके पिछले तिन माह से परिजन हर संभव कोशिश कर रहे है, अपने घर के लाडले को बचाने की। परिजनों को भामाशाहों का इंतज़ार है कि कोई मासूम की मदद के लिए आगे आये . पढ़ने वाले अगर बच्चे की मदद करना चाहे तो निचे लिखे बच्चे के पिता के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है या फिर उदयपुर पोस्ट ( www.udaipurpost.com ) से संपर्क कर सकते है .
मोहम्मद उम्र ( पिता ) – 08854855786
मोहम्मद सलीम ( बड़े पापा ) – 08854891786