उदयपुर. बारिश का दौर लगातार जारी है . गुरुवार दिन को उदयपुर शहर में दो घंटे तक मुसलाधार बारिश बरसी शहर की सड़के मानों सागर में तब्दील हो गयी . हर जगह सिर्फ पानी ही पानी. नालियाँ और सड़के लबालब हो गयी .
जिले के सराड़ा, सलूम्बर, बनोड़ा, जयसमंद सहित कई क्षेत्र में मेघ जमकर बरसे। शहर में भी तेज बरसात के कारण देहलीगेट के एलआईसी वाले मार्ग व कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर पानी भर गया। घुटनों तक पानी भरने से राहगीर को परेशानी हुई तो कई दुपहिया वाहन भी बंद हो गए। चार पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाए। देहलीगेट पर पानी भरने के कारण सूरजपोल व कोर्ट चौराहे से कलक्टर कार्यालय के बाहर होकर आने वाले मार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए रोक कर दूसरे मार्ग से निकाला गया। उदियापोल व सिटी स्टेशन मार्ग पर, बापूबाजार, सिंधी धर्मशाला रोड, आरएमवी रोड, किशनपोल मार्ग सहित कई स्थानों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।
लिंक नहर के गेट खोले
फतहसागर झील को भरने के लिए पिछोला लिंक नहर के दो गेट जलसंसाधन वि ााग ने सवेरे खोल दिए। इस दौरान पिछोला का जलस्तर साढ़े नौ फीट था। पिछोला में सीसारमा नदी में 5 फीट से पानी की आवक बनी हुई है। वहीं, फतहसागर में मदार नहर के साथ ही अब पिछोला से पानी की आवक शुरू हो गई है।