उदयपुर में लगातार झमाझम

Date:

3
उदयपुर। पिछले कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश की वजह से घंटों तक लोग रास्तों में बारिश से बचते हुए अटके रहे शनिवार सुबह से कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। इससे शहर और आसपास का मौसम खुशनुमा हो गया है, जिसका शहरवासी और पर्यटक लुत्फ ले रहे हैं। यहां का मौसम किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा है। फतहसागर और सज्जनगढ़ की पहाडिय़ां बादलों में छुप गई है। इधर, पानी की आवक झीलों में बनी हुई है, जिससे फतहसागर और उदयसागर का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
विदेशी सैलानी तो इस मौसम में अपने ग्रुप के साथ पर्यटन स्थल पर छाते लेकर बारिश का आनंद ले रहे हंै। बारिश में भीगते विदेशी सैलानियों ने फतहसागर की खूबसूरती और आसपास की पहाडिय़ों को बादलों से ढंका देखा, तो उनके मुंह से यही निकला कि क्रओह इट्स लाइक स्वीजऱ लैंड।ञ्ज, पिछले कुछ दिनों से रिमझिम बरसात और धुंध छाई हुई है, जिसका मजा शहरवासी भी लेने में पीछे नहीं है। शनिवार सुबह से देर रात तक रिमझिम के साथ तेज बारिश भी होति रही। विशेसग्यों का कहना है की अरब सागर से उठा मानसून गुजरात होता हुआ मेवाड़ में प्रवेश कर गया है। हालांकि यह मानसून का अंतिम चक्र है। इसके बाद बरसात बंद हो जाएगी। शहर में गत सात दिनों से चल रहा बरसात अंतिम दौर में है। । कहते हैं कि शहर में हो रही यह बरसात फिलहाल फसल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल ने बताया की उम्मीद की जा रही है कि फतहसागर भी छलकेगा। अगर गोगुंदा की तरफ कैचमेंट एरिया में दो घंटा अच्छी बारिश हो जाए, तो बड़ा मदार छलक जाएगा और फिर फतहसागर में पानी की तेज आवक शुरू हो जाएगी। अभी छोटा मदार छलक रहा है, लेकिन उससे पानी कम आ रहा है।

barish

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...