उदयपुर। पिछले कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश की वजह से घंटों तक लोग रास्तों में बारिश से बचते हुए अटके रहे शनिवार सुबह से कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। इससे शहर और आसपास का मौसम खुशनुमा हो गया है, जिसका शहरवासी और पर्यटक लुत्फ ले रहे हैं। यहां का मौसम किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा है। फतहसागर और सज्जनगढ़ की पहाडिय़ां बादलों में छुप गई है। इधर, पानी की आवक झीलों में बनी हुई है, जिससे फतहसागर और उदयसागर का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
विदेशी सैलानी तो इस मौसम में अपने ग्रुप के साथ पर्यटन स्थल पर छाते लेकर बारिश का आनंद ले रहे हंै। बारिश में भीगते विदेशी सैलानियों ने फतहसागर की खूबसूरती और आसपास की पहाडिय़ों को बादलों से ढंका देखा, तो उनके मुंह से यही निकला कि क्रओह इट्स लाइक स्वीजऱ लैंड।ञ्ज, पिछले कुछ दिनों से रिमझिम बरसात और धुंध छाई हुई है, जिसका मजा शहरवासी भी लेने में पीछे नहीं है। शनिवार सुबह से देर रात तक रिमझिम के साथ तेज बारिश भी होति रही। विशेसग्यों का कहना है की अरब सागर से उठा मानसून गुजरात होता हुआ मेवाड़ में प्रवेश कर गया है। हालांकि यह मानसून का अंतिम चक्र है। इसके बाद बरसात बंद हो जाएगी। शहर में गत सात दिनों से चल रहा बरसात अंतिम दौर में है। । कहते हैं कि शहर में हो रही यह बरसात फिलहाल फसल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल ने बताया की उम्मीद की जा रही है कि फतहसागर भी छलकेगा। अगर गोगुंदा की तरफ कैचमेंट एरिया में दो घंटा अच्छी बारिश हो जाए, तो बड़ा मदार छलक जाएगा और फिर फतहसागर में पानी की तेज आवक शुरू हो जाएगी। अभी छोटा मदार छलक रहा है, लेकिन उससे पानी कम आ रहा है।
उदयपुर में लगातार झमाझम
Date: