आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो आपको 10 मिनट में एक लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। पुणे की EarlySalary नाम की कंपनी ने इंस्टेंट लोन प्रोवाइड कराने का ये नया तरीका स्टार्ट किया है। कंपनी का हेड ऑफिस पुणे में है। कंपनी का मकसद 1 साल में 300 करोड़ रुपए का लोन देना है। कैसे मिलेगा लोन…
– सबसे पहले आपको अपने फोन में EarlySalary ऐप डाउनलोड करना है।
– ये ऐप फिलहाल एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
– विंडोज यूजर इस सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे।
– ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट से इसे लॉग इन करना है।
– इसके बाद ऐप आपसे कुछ डिटेल्स मांगेगा जिसे आपको फिल करना होगा।
– ये ऐप फिलहाल एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
– विंडोज यूजर इस सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे।
– ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट से इसे लॉग इन करना है।
– इसके बाद ऐप आपसे कुछ डिटेल्स मांगेगा जिसे आपको फिल करना होगा।
जब हमने की लोन लेने की कोशिश-
हमने दो बार इस कंपनी से लोन लेने की कोशिश की। इसमें जब भोपाल से कॉल किया गया तो लोन रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन जब मुंबई से किया गया तो ये अप्रूव हो गया। लोन अप्रूव करने के बाद आपके द्वारा दिए गए ऐड्रेस पर कंपनी का कोई रिप्रेजेंटेटिव आकर वैरिफिकेशन करता है। लोन अप्रूव होने की पूरी प्रोसेस सभी डॉक्युमेंट्स के साथ 10 मिनट में पूरी की जा सकती है।
देने होंगे ये डॉक्युमेंट्स-
– लोन पाने के लिए आपका फेसबुक ID होना जरूरी है।
– आपकी लिंक्ड-इन आईडी भी मांगी जाएगी।
– PAN कार्ड
– लोन अप्रूव करने के लिए कंपनी आपसे पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप भी मांगती है। सैलरी स्लिप या इनमें से कोई भी डॉक्युमेंट न होने पर लोन नहीं अप्रूव होगा।
– आपकी लिंक्ड-इन आईडी भी मांगी जाएगी।
– PAN कार्ड
– लोन अप्रूव करने के लिए कंपनी आपसे पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप भी मांगती है। सैलरी स्लिप या इनमें से कोई भी डॉक्युमेंट न होने पर लोन नहीं अप्रूव होगा।
– लोन पाने के लिए फेसबुक आकाउंट होना जरूरी है।
– फिलहाल ये फैसेलिटी सिर्फ मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, नोयडा, बैंगलोर, चेन्नई और पुणे में अवेलेबल है।
– इनके अलावा किसी और शहर के यूजर्स को लोन नहीं दिया जाएगा।
– लोन सिर्फ एक महीने के लिए दिया जाएगा। अगर आप 1 महीने के अंदर पैसे नहीं लौटा पाते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ेगी।
– फिलहाल ये फैसेलिटी सिर्फ मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, नोयडा, बैंगलोर, चेन्नई और पुणे में अवेलेबल है।
– इनके अलावा किसी और शहर के यूजर्स को लोन नहीं दिया जाएगा।
– लोन सिर्फ एक महीने के लिए दिया जाएगा। अगर आप 1 महीने के अंदर पैसे नहीं लौटा पाते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ेगी।