उदयपुर। 8 मार्च को झीलों की नगरी उदयपुर में हर शख्स उस समय चौंक जाएगा जब हार्ले डेविडसन की जब 350 से भी ज्यादा लग्जरी बाइक्स एकसाथ हुक-चुक, हुक-चुक की आवाज करती हुई सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
8 से 10 मार्च तक अमरीकन कंपनी हार्ले डेविडसन की ओर से उदयपुर में थर्ड वेस्टर्न एचओजी राइड रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देश के 13 राज्यों से 350 से भी ज्यादा हार्ले डेविडसन बाइक्स ओनर हिस्सा लेने जा रहे हैं।
राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में हार्ले बाइक्स की उपस्थिति वाली रैली का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जबकि देशभर में कंपनी ओर से आयोजित की जाने वाली यह तीसरी बड़ी रैली है।
हार्ले डेविडसन की ओर से इस प्रकार की रैली का आयोजन इसी साल से शुरू किया गया है। कंपनी की ओर से इस प्रकार की पहली रैली गोवा में आयोजित हुए इंडिया बाइक वीक के दौरान आयोजित की गई थी जिसमें 1000 से भी ज्यादा हार्ले बाइक्स ओनर ने हिस्सा लिया।
क्या है एचओजी
एचओजी (हार्ले ओनर्स ग्रुप) यानि भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स ओनर्स का ग्रुप है। इस ग्रुप के लोगों को हार्ले डेविडसन द्वारा आयोजित इस प्रकार रैलीयों में हिस्सा लेने के लिए कंपनी की ओर से उनकी बाइक समेत बुलाया जाता है।
हाल ही में लॉन्च की है सबसे सस्ती बाइक
हार्ले ने हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 4.1 लाख रूपए रखी है। अभी 30 हजार रूपए के साथ इसें बुक किया जा रहा है। जबकि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक इसके लिए फायनेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं तथा 91471 रूपए डाउन पेमेंट रखा गया है।