हरियाली के मेले में उमड़ा जन सैलाब

Date:

mela3

उदयपुर। श्रावण मास का सबसे बड़ा दो दिवसीय हरियाली अमावस के मेले में पहले दिन बारिश ने मेले की रोनक बढ़ा दी भीगते हुए मेलार्थियों में बारिश की फुहार से और जोश भर गया । अच्छी बारिश और फतहसागर के ओवरफ्लो गेट से गिरती चादर ने भी मेले में चार चांद लगा दिए हैं। फतहसागर की पाल से लेकर सहेलियों की बाड़ी तक और सुखाडिय़ा सर्किल, गुलाबबाग में ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। मेले का दूसरा दिन यानि शनिवार महिलाओं के नाम रहेगा, जहां सिर्फ महिलाएं ही प्रवेश ले सकेगी।
श्रावण मास में उदयपुर में होने वाला यह हरियाली अमावस्या का मेला संभागभर में सबसे बड़ा मेला होता है। मेले के पहले दिन यहां पर उदयपुर जिले के और आसपास के जिलों से आए ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार सावन की मेहरबानी से झीलें लबालब है। फतहसागर पर गेट खोलने से मेले की रौनक और बढ़ गई है। सुबह आठ बजे से गांवों से मेलार्थियों ने झुंड के रूप में आना शुरू हो गए हैं। दिन को एक बजे तक तो खासी भीड़ हो गई जो देर शाम तक रही। रंगबिरंगे परिधानों में ग्रामीण मेलार्थी मेले का आनंद उठाते रहे | उम्मीद की जा रही थी कि बारिश अच्छी होने से इस बार मेले की रौनक ज्यादा रहेगी और भीड़ भी हमेशा से अधिक रहेगी और हुआ भी ऐसा ही। मेले में भीड़ को देखते हुए फतहसागर और सहेलियों की बाड़ी की तरफ जाने वाले रास्तों पर यातायात को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया गया।
बारिश ने बड़ाई रोनक : भीड़ सुबह से शुरू हो गयी थी दिन तक मेला अपने पूरी रोना पर था और करीब चार बजे तेज बारिश शुरू हो गयी मेलार्थियों में बारिश से और ज्यादा जोश भर गया यही नहीं कई ग्रामीण मेलार्थी फतेहसागर की पाल पर पारंपरिक नृत्य तक करने लग गए | एक घंटे तक चली बारिश ने मेलार्थियों को खूब भिगोया हालाँकि स्टाल लगाने वालों को जरूर परेशानी का सामना करना पढ़ा |

mela2

झरने पर भारी भीड़ : पिछले चार दिनों से जारी बारिश की वजह से कल फतहसागर ओवरफ्लो हो गया था और पानी की आवक को देखते हुए कल फतहसागर के गेट भी खोल दिए गए थे। आज मेले के दौरान फतहसागर के इस गिरते झरने को देखने के लिए पूरा दिन से जाम की स्थिति बनी हुई रही। वाहनों का प्रवेश निषेध था, फिर भी लोगों की इतनी भीड़ थी कि झरने वाली जगह जाम बना हुआ रहा । मेले में आए ग्रामीणों में झरने के साथ अपनी सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई रही।
स्टॉलों पर भीड़ : फतहसागर पर खाने से लेकर शृंगार और खिलौनें की ढेरों स्टालें लगी हुई थी, जहां पर ग्रामीण की भीड़ सुबह से पड़ रही थी। चाट-पकौड़ी की स्टॉलों पर महिलाओं की भीड़ शृंगार और महिला सौंदर्य की दुकानों पर भी खासी भीड़ नजऱ आई । मेले के पहले दिन सहेलियों की बाड़ी की अपेक्षा फतहसागर पर लगी स्टॉलों में ज्यादा भीड़ जमा दिखी ।
मोतीमगरी-सहेलियों के बाड़ी में प्रवेश निशुल्क : मेलार्थियों के लिए आज मोतीमगरी और सहेलियों की बाड़ी में प्रवेश निशुल्क रखा गया । दोनों स्थलों पर मेलार्थी अपने परिवारों सहित पहुंचे और पिकनिक का आनंद भी उठाया। इधर, गांव से आने वाले की भीड़ गुलाबबाग़ में भी रही।
झील का पूजन : उदयपुर की फतहसागर झील के लबालब होने के साथ ही प्रदेश के गृह सेवक गुलाबचंद कटारिया ने फतहसागर में नये आए जल का पूजन किया। जल पूजन के इस कार्यक्रम में श्री कटारिया, मेयर चंद्रसिंह कोठारी सहित बीजेपी के कई पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिक मौजुद थे। फतहसागर झील के लबालब होने से पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं, वहीं आज कटारिया ने विधिवत रूप से गंगा आरती की और झील के जल का पूजन किया। इस मौके पर कटारिया ने भी फतहसागर के लबालब होने पर खुशी जाहिर की और देवास परियोजना के मार्फत इन झीलों को पूरे साल लबालब रखने का विश्वास जताया।

mela4 mela5 mela6 mela7 mela8 mela9 mela10 mela11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...