उदयपुर १ अक्टूबर ( का स ) पटेल पाटीदार आरक्षण के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल सेे गुजरात की साबरकांठा पुलिस ने एक लंबित मामले में उदयपुर आकर पूछताछ की। हार्दिक पटेल को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया और हाथोंहाथ जमानत भी देदी हार्दिक पर साबरकांठा में बिना पुलिस-प्रशासन की अनुमति से सभा करने का आरोप लगा था।
गुजरात राज्य के साबरकाठा जिले की पुलिस आज पाटीदार आन्दोलन के सयोजक हार्दिक पटेल को गिरफ्तार करने उसके अथाई निवास तक नाकोड़ नगर स्थित पुष्कर डांगी के मकान पर पहुची। दरअसल हार्दिक पटेल पर बायड थाने में वर्ष 2015 में स्वीकृति के विपरीत जाकर एक सभा करने का मामला दर्ज हुआ था ! जिस पर आज गुजरात पुलिस के 3 पुलिसकर्मी हार्दिक पटेल को गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर आये थे। बायड थाने से उदयपुर पहुचे पुलिसकर्मियों ने हार्दिक के अस्थाई निवास पर जाकर उनकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात गुजरात से आये पुलिसकर्मी ने प्रतापनगर थाने में जाकर वहा के थानाधिकारी को हार्दिक की गिरफ्तारी की जानकारी दी। बाद में निवास पर ही हार्दिक पटेल को हाथोहाथ जमानत मुल्चाका भरवा कर छोड़ दिया। इस पुरे मामले पर हार्दिक पटेल ने साफ़ किया की एक तरफ गुजरात सरकार मेरे खिलाफ 90 प्रतिशत केस वापस लेने की बात कह रही हे तो दूसरी और सामान्य केस में इस तरह की धरपकड़ भी की जा रही हे। हार्दिक ने कहा की अगर गुजरात पुलिस वापस आती हे तो कानून कायदे के साथ में उनके साथ चला जाऊंगा। हार्दिक ने गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की वे लोग पुलिस की तानाशाही करवा कर लोगो को गुमराह कर रहे हे।
गुजरात पुलिस ने हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया और हाथोहाथ मिली जमानत।
Date: