उदयपुर। श्रद्धालु शराबी आज थर्टी फस्ट की पार्टी मनाने को लेकर असमंजस में हैं। कुछ का मन कर रहा है कि आज पार्टी करें या नहीं, या फिर रात १२ बजे बाद मूड बनाए। कई शराबी तो आज भगवान को क्रएस्क्यूज मी प्लीज…ञ्ज तक कहने का मन बना चुके हैं, क्योंकि आज मंगलवार होने के साथ ही अमावस्या भी है, जो श्रद्धालु शराबियों के लिए समस्या बन गई है। यहां यह बताना जरूरी है कि थर्टी फस्र्ट की रात पार्टी मनाने के लिए कई दिन पहले से ही शराबी-कबाबी अपनी योजना बनाने लगते हैं। ये शराब की ब्रांड से लेकर खाने के मेनू और वेनू (पार्टी का स्थान) तय करने में जुटे रहते हैं। आम शराबी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शराब पीने और मांसाहार के सेवन से बचते हैं। वार विशेष को अवतार विशेष या भगवान का दिन मानकर शराब पीने या मांस खाने से बचने की इच्छा इस बार थर्टी फस्र्ट को क्रमंगलवारञ्ज के कारण तार-तार हो गई। मंगलवार को पवन पुत्र हनुमान की विशेष पूजा की जाती है। वहीं मंगलवार को कई लोग व्रत भी रखते हैं। इस बार थर्टी फस्र्ट को मंगलवार के दिन अमावस्या के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी है। ऐसी मान्यता भी है कि अमावस्या की रात वाहन बहुत संभालकर चलाना चाहिए, क्योंकि हादसों का डर रहता है। कुल मिलाकर इस वर्ष मंंगलवार और अमावस्या ने थर्टी फस्र्ट मनाने वाले मस्तीबाजों को दुविधा में डाल दिया है।
रातभर रहेगी पार्टियों की धूम
शहर की होटलों सहित आस-पास के गांों में संचालित होटल एवं रिसोर्ट में नव वर्ष के स्वागत के लिए आज की रात पार्टियों की जबरदस्त धूम रहेगी। वहीं नववर्ष के जश्न के नाम पर विदेशी मेहमानों के लिए झील किनारे रूफ टॉप होटलों में आयोजित होने वाली पार्टियां में शराब और नशीली वस्तुओं पर अंकुश के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
नव वर्ष पर शहर में कई जगह आयोजन होंगे। कालबेलिया नृत्य की भी धूम रहेगी। पार्टियों में बदमाशी करने की नीयत से आने वाले शराबियों व मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया है।
पुलिस के जवानों की अलग-अलग टीमें मुख्य बाजार समेत पार्टी स्थलों के आस-पास तैनात की जाएगी।
साथ ही विशेष नाकाबंदी भी की जाएगी। आयोजकों को रात 10 बजे बाद लाउड स्पीकर पर तेज साउंड का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।