उदयपुर, खेलते समय नाबालिग दो बहनों को बंधक बना कर छेडछाड करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामलादर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोईयों की पंचोली निवासी व्यक्ति ने कानपुर धोरावाला निवासी दिनेश पुत्र दुधाराम व शंकर पुत्र रतनलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १४ जनवरी को नाबालिक दो पुत्रियां स्कूल के सामने खेल रही थी। इस दोरान आरोपी बहला फुसला कर अपने कमरे पर लेजाकर बंद कर छेडछाड की इसका पता चलने पर वहां पहुचने पर बदमाश दरवाजा खोल मोके से फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सब इस्पेक्टर चेल सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फोटोग्राफी एवं डीजे का करते है।
किशोरी को भगाया: सायरा निवासी व्यक्ति ने कोटा निवासी हनीफ पुत्र आसिफ मोहम्मद के खिलाफ भानजी को भगा ले जाने का प्रकरण सूरजपोल थाना पुलिस में दर्ज करवाया। जिसमें उसे बताया कि गुलाब बाग स्थित निजी विद्यालय हास्टल जाने के लिए ११ जनवरी को उदियापोल बस स्टेण्ड पर भानजी को छोड कर गया। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुची। इसका पता चलने पर की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा उसे भगा ले जाने का पता चला।