उदयपुर। धानमंडी थाना क्षेत्र के झीणीरेत स्थित महिंद्रा प्लाजा निवासी छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा कुछ समय से चेहरे पर हुई एलर्जी से अवसाद में थी। पुलिस ने बताया कि मोनामी (18) पुत्री स्व. विद्या चंद सरकार यहां मां शंपा सरकार के साथ झीणी रेत क्षेत्र में रहती थी।
मूलत: कोलकाता निवासी मोनामी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी मां सीएमएचओ ऑफिस में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को छात्रा ने घर आकर फांसी लगा ली। शाम को मां ऑफिस से लौटी तो काफी देर दरवाजा खटखटाने के बावजूद नहीं खुला। संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने मोनामी का शव फंदे से झूल रहा था।
पुलिस ने बताया कि मोनामी ने चेहरे के लिए कुछ दिनों पहले कोई दवाई ली थी। इससे एलर्जी हो गई और पूरे चेहरे पर काले दाग पड़ गए। चेहरा खराब होने से छात्रा अवसाद में थी। छात्रा के संगीत गुरु विलास जानवे ने बताया कि छात्रा को संगीत का शौक था। इसी के चलते वह उनके यहां शिक्षा ले रही थी। पढ़ाई में भी होनहार थी।