उदयपुर. अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत उदयपुर में 13 हजार 400 मकान बनाए जाएंगे। यह काम यूआईटी व आवास विकास लिमिटेड मिलकर करेंगे।
राज्य सरकार ने यह टारगेट तय कर काम पूरा करने दोनों एजेंसियों को मार्च 2012 तक का समय दिया है। योजना को लेकर मंगलवार को जयपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के. देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना पर व्यापक मंथन हुआ। इसमें यूआईटी के एसई अनिल नेपालिया व महेंद्रसिंह परिहार भी शामिल हुए।
कैसे होगा कार्य : बैठक में दिए गए टारगेट अनुसार मार्च 2012 तक यूआईटी को इस योजना के तहत 5000 तथा आवास विकास लिमिटेड को 8400 मकान तैयार करने होंगे। मकान जी + थ्री होंगे तथा इनका आवंटन लॉटरी से होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.देव ने अधिकारियों को इस बात के लिए भी पाबंद किया कि तय टारगेट समय रहते पूरा कर लिया जाए। टारगेट तय होने के बाद अब यूआईटी मकान बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का काम आरंभ करेगी।
12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए मिला 15 हजार का टारगेट : बैठक में 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत उदयपुर में 15 हजार मकान बनाने का टारगेट भी यूआईटी को दिया गया।