उदयपुर। इस साल हज यात्रा पर जाने वालों के लिए सोमवार से फ़ार्म भरना शुरू हो गए है। जानकारी के अनुसार हज कमेटी ने ऑनलाइन हज फार्म भरने की दिशा में कई सुधार किए हैं जिससे फार्म भरते ही हाथों-हाथ कवर नंबर मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति हज यात्री 300 रुपए एसबीआई या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में रुपए जमा कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि उम्र 10 जनवरी, 2017 तक 70 तक वर्ष होनी चािहए और पासपोर्ट की मियाद 28 फरवरी, 2018 तक होनी चािहए। इस बार हाजियों का ग्रुप 5 से ज्यादा नहीं होगा। यही नहीं इस बार हज कमेटी ने हजयात्रियों की सुविधा के लिए आसान मोबाइल एप बनाई गई है, जिससे कोई भी आम व्यक्ति ऑनलाइन हज आवेदन भर सकेगा। फार्म भरने के लिए HCOI मोबाइल एप बनाई गई है। स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट पर भी कवर नंबर, मुख्य तारीखें, हज शिड्यूल, फार्म भरने के निर्देश सहित हज यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।
हज फार्म भरने के लिए ये दस्तावेज अभी से तैयार करें
1.एक पासपोर्टसाइज फोटो, जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और 80 प्रतिशत चेहरा दिखता हो।
2.पासपोर्ट कीफोटो कॉपी।
3.बैंक पासबुकअथवा केंसिल चेक।
4.बैंक मेंराशि जमा कराने की स्लिप।
5.शपथ पत्रजिसमें जनरल, रिजर्व कैटेगिरी, 70 की उम्र रिपीटर नहीं होने का शपथ लेना होगा।
हजयात्रा
आवेदन 2से 24 जनवरी
कुर्रा(लॉटरी) 1से 8 मार्च के बीच
एडवांसराशि जमा 22मार्च तक
यात्राकी फ्लाइटें 7जुलाई के बाद
हज(अराफात दिवस) 31अगस्त
वापसीकी फ्लाइटें 4सितंबर से
हज के ऑनलाइन आवेदन मोबाईल एप पर भी भरे जा सकेगें
Date: