हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेषन (एचबीओ) एण्ड ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएषन (आईबा), द्वारा होटल विष्णुप्रिया, उदयपुर मे 8 दिवसीय हेयर कट व स्टाईलिंग की अन्तर्राष्ट्रिय कार्यषाला 8 सितम्बर 2013 को सम्पन्न हुई।
एचबीओ के राज्य अध्यक्ष अषोक पालीवाल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रिय कार्यषाला मे स्वीडन से आई हेयर डिजायनर इमा एक्मन जो अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर हेयर स्टाईल की वर्ड चेम्पीयन हे उन्हौने हेयर कट एवं स्टाईल की आधुनिक तकनीक की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
व्यावसायिक दृष्ट्रीकोण के अतिरिक्त कलात्मकता पर ध्यान दिलाने व देष के लिए हेयर स्टाईलिंग कर के 16 से 18 नवम्बर 2013 को ताईवान (चीन) मे होने वाले एषीया कप मे अवार्ड जितकर देष का नाम रोषन करने की योजना बनाई गई।
पालीवाल ने जानकारी दी की 17 अक्टूम्बर 2013 को नई दिल्ली मे आईबा एवार्ड’ होने जा रहे है। उस मे देष के यूवक व यूवतियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यषाला मे जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौड, उदयपुर के 35 हेयर एक्सपर्ट ने भाग लिया तथा अलीषा चौहान, नीतापारेख, योगेष शर्मा व संजय शर्मा के दिषा-निर्देष मे प्रषिक्षण प्राप्त किया।