उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय रंगारंग वार्षिकोत्सव का आगाज बुधवार को मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन एकल पाश्चात्य, लोक नृत्य, समूह गान व एकल गान प्रतियोगिताओं की धूम रही। छात्राओंकइ रंगा रंग प्रस्तुति ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया | महाविद्यालय रंगमंच पर छात्राओं ने मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुतियॉं दी। एकल गान प्रतियोगिता में रंजना गर्ग ने इन ऑंखों की मस्ती के गीत गाकर मधुर स्वर लहरियॉं बिखेरी,। दीपिका मीणा ने म्हारी बाजूबंद लोकगीत गाकर सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया। लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता में नेहा पानेरी एवं समूह नृत्य में म्हारी बाजूबंदी री लूम उलझी उलझी जाय गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। चंद्रकला सुथार एवं समूह ने सागर पाणी भरवां जाऊ सा नजर लग जाय गीत पर आकर्षक नृत्य कर श्रोताओं को नृत्य करने पर विवश कर दिया। घोषित परिणामों के तहत एकल गान प्रतियोगिता में वंदना गुर्जर, वर्षा शर्मा व महक सनाढ्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा। लोक समूह नृत्य में नेहा पानेरी एवं समूह प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. ऋतु भटनागर, रीनि माथुर व डॉ. प्रगति चूंडावत थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमर पाल सिंह पाहवा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मौलिकता से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास संभव है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीया ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. अनिल कोठारी, विनिता वर्मा ने कार्यक्रम निर्माण में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल चतुर्वेदी, नेहा भटट् व पूर्वी दानी ने किया।
छात्राओं के रंगारंग नृत्य को देख सब हुए मस्त
Date: