उदयपुर, ।शहर के मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया में स्थित गन बनाने के कारखाने से चोर ३ गन, नकदी व अन्य सामान चुरा ले गये
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के प्रतापनगर थानाक्षैत्र मारडी इण्डस्ट्रीज ऐरिया में स्थित एम एल एन एन गन कारखाने की छत पर बनी कॉच की ग्रील २६ अप्रेल रात में तो$ड कर कारखाने से ३ सिंगल बैरल टापीदार बंदूक, १ पंखा, पीतल की ब्रास, १५ हजार रूपये नकदी चुरा ले गये। घटना के दूसरे मालिक प*तहपुरा निवासी श्यामलाल पुत्र चुन्नीलाल सिकलीगर के दुकान पर पहुचने पर वारदात होने का पता चला। इस पर स्टॉल मिलान करने पर उक्त सामान नहीं पाये जाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवायां