बजरंगियों ने पुलिस की मौजूदगी में युवक को नंगा कर पीटा – कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शान से खिचवाए फोटो

Date:

aa4

उदयपुर/प्रतापगढ़। राजस्थान में पुलिस की आँखों के सामने क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए बजरंगियों ने एक युवक को नंगा कर पीटा, हद तो यह है की बजाय पुलिस उस युवक को बचाती हुड़दंगियों के साथ मिल कर युवक को पीटने लगी। पुलिस के साथ साथ सरकार भी इस धर्म के कथित ठेकेदारों के आगे नत मस्तक है .
छोटीसादड़ी क्षेत्र में मंगलवार को गौवंश तस्करी में शामिल एक युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नंगाकर बेरहमी से पीटा। उदयपुर पोस्ट को प्राप्त फोटोग्राफ में नग्न युवक को पाइप, लाठियों और बैल्ट से पीटा जा रहा है और पुलिसकर्मी भी उस युवक को बजरंगियों के साथ मिलकर मारते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इसके बावजूद प्रतापगढ़ के एसपी कालूराम रावत इस घटनाक्रम में पुलिसकर्मियों के शामिल होने से साफ इनकार कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस कर्मियों को बचाते हुए राजकार्य में बाधा और युवक से हुई पिटाई को लेकर करीब डेढ़ सौ से दो सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

aa1
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को निम्बाहेड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक में गौवंश प्रतापगढ़ की ओर जाने की सूचना पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने कारूंडा चौराहे पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक नहीं रूकने पर संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर गोमाना चौराहे के समीप नाकेबंदी करके पुलिस ने ट्रक रूकवाया और तलाश ली। ट्रक में गौवंश भरा हुआ था। इस दौरान वहां मौजूद बजरंग दल व अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। पुलिस के सामने ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं गौवंश तस्करी में शामिल एक युवक की पिटाई शुरू कर दी और उसे मारते हुए पास के खेत में ले गए, जहां इन युवकों ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए उस युवक को नंगा करके जमीन पर पटक दिया। बाद में उसे लाठियों, पाइपों व बैल्ट से जमकर पीटा गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने भी उक्त युवक को लाठियों से पीटा। पिटाई से युवक गंभीर चोटें आईं। बाद में पुलिस घायल युवक को थाने लेकर आई। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस घटनाक्रम में शामिल पुलिसकर्मियों को बचाते हुए राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस मामले में करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है।
यह था मामला : प्रतापगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक में गौवंश तस्करी की सूचना पर गोमाना चौराहे पर एक ट्रक को रोक तलाशी ली गई, तो उसमें 52 बछड़े भरे हुए थे, जिनमें से 4 बछड़ों की मौत हो गई। मौके पर एकत्रित आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग लगा दी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश तस्करी में शामिल एक युवक की बड़ी बेरहमी से पिटाई की। गौवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने मंदसौर के मुल्तानपुरा निवासी मुख्तियार (30) पुत्र शब्बीर, नबी (35) पुत्र मुश्ताक और बोतलगंज निवासी अज्जू (30) पुत्र इकबाल के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इधर, पुलिस ने राजकार्य में बाधा और मारपीट के मामले में करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
इनका कहना :
गौवंश तस्करी में शामिल युवक की पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लोगों के चंगुल से सुरक्षित बचाकर थाने ले गई। युवक के चोंट लगने पर उसका उपचार भी करवाया गया। इस मामले में किसी पुलिसकर्मी ने पिटाई नहीं की।
-कालूराम रावत, एसपी, प्रतापगढ़

aa2 aa3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Промокод Мелбет 2025: взаимодействующий на сегодня при сосредоточивания ВсеПроСпорт ру

Главное условие — наградить внести деньги нате счет. Букмекерская...

Gamble Stake Casino’s Free Mines Games

BlogsThe advantages of Playing Mines Local casino Online game...

Safe Web based casinos Around the world ️ Best Safer Casino for 2025

PostsAnd make Dumps and WithdrawalsFee methods for online slots...