उदयपुर। अपने भाषणों में कांग्रेस को खुली चुनौती देने वाले गृहमंत्री और उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया को इस चुनाव में अपनी ही पार्टी के भैरो सिंह शेखावत मंच के द्वारा खुली चुनौती मिलने वाली है।
आमागी विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर से भाजपा के संभावित प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया के लिए चुनाव की डगर कठिन होती जा रही है। कटारिया इन दिनों अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोपों से घिरे हैं। शेखावत मंच ने कटारिया के विरूद्ध चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देकर कटारिया की राह को और भी कठिन बना दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को राणकपुर में हुई भाजपा के दिग्गजों की रायशुमारी की बैठक में कटारिया के उदयपुर से नाम आने की संभावनाओं के बाद शेखावत मंच पुनः अपने मिशन की ओर जुट गया है। कटारिया के समक्ष उदयपुर शहर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा करने की अपनी घोषणा पर प्रतिबद्धता दिखाते हुये बुधवार को मंच के मुख्य समन्वयक मांगीलाल जोशी, मार्ग दर्शक दलपत सुराणा और कटारिया के धुर विरोधी जनता सेना के संस्थापक और वल्लभनगर के विधायक रणधीर सिंह भींडर के बीच सुराणा के निवास पर लंबी बैठक चली। बैठक में 20 अक्टूबर को शेखावत मंच की कौर कमिटी की बैठक तय हुई इस बैठक में जनता सेना और शेखावत मंच की सहमति से उदयपुर से किसी बड़े नेता के नाम पर मुहर लगाने की संभावना है। मंच के मांगीलाल जोशी ने बताया की जनता सेना के रणधीर सिंह वहींदार के साथ लम्बी चर्चा चली जिसमे यह तय हुआ की जल्दी ही मंच के अन्य लोगों के साथ चर्चा कर विधायक के लिए नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच मंच के जोशी और विधायक भींडर ने मंच के नेता एडवोकेट रोशनलाल जैन, पूर्व उपसभापति वीरेंद्र बापना और किरण चन्द लसोड़ से भी बारी-बारी से बात की। जोशी ने बताया कि वैसे तो कटारिया के पास उदयपुर सीट के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है फिर भी उदयपुर जिले में कहीं से भी वे चुनाव लड़ते हैं तो शेखावत मंच उनके विरूद्ध अपना प्रत्याशी उतारेगा।
इधर कटारिया लगातार कहते आ रहे है कि पार्टी उन्हें जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वहीं रायशुमारी में उदयपुर सीट से गुलाबचन्द कटारिया के साथ देहात भाजपा जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला का नाम भी संभावित सूची में आने से राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं।
कटारिया को खुली चुनौती – भरोसिंह शेखावत मंच और जनता सेना गुलाबचंद कटारिया के सामने अपना प्रत्याशी खड़ा करेगें।
Date: