उदयपुर | स्वाइन फ्लू का कहर आम जनता के अलावा वीआईपी पर भी पढ़ रहा है | पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोकगहलोत को हुआ और अब राज के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है |
जानकारी के अनुसार पंचायती चुनाव के प्रभारी व् गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को अपने व्यस्ततम दौरे के बाद गृह जिले उदयपुर लोटे थे, और उन्हें हलकी बुखार और सर्दी जुखाम की शिकायत थी | आज सुबह उनका स्वाब नमूने का टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट दिन में तीन बजे आई और डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव बताया | डॉक्टर महेश दवे ने बताया कि गृह मंत्री को बी केटेगरी का स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है | अभी वह घर पर ही चिकित्सकों की देख रेख में आराम कर रहे है | घर को आइसोलेट कर दिया गया है और घर के सभी मेंबर और स्टाफ तथा साथ में रहने वाले गन मेन सेक्रेटरी आदि को टेमी फ्लू दवाई देदी गयी है |
महेश दवे ने बताया कि बी केटेगरी के स्वाइन फ्लू में सर्दी जुखाम होता है और सही देख रेख और दवाइयों से हालत बेहतर हो जाती है तथा खतरे के बाहर होता है | कटारिया अभी निरंतर चिकित्सकों की देख रेख में आराम कर रहे है |
आज स्वाइन फ्लू आउट डोर में ११ संदिग्धों की जाँच की गयी जिसमे चार को पॉजिटिव मिली |
गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया को स्वाइन फ्लू
Date: