उदयपुर। विधानसभा चुनाव में भले ही प्रदेश ने सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस को मौका दिया है,लेकिन मेवाड़ ने भाजपा पर भरोसा जताया और करीब 15 विधायक जीताकर विधानसभा में भेजे है। चुनाव में अच्छी जीत दर्ज करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासे उत्साह का माहौल देखा गया। इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा धन्यवाद यात्रा का नेतृत्व किया। कटारिया ने यह भी कहा कि अगर १० दिनों में किसानों का कर्जा माफ़ नहीं किया तो २७ से आन्दोलन किया जायेगा।
शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत के बाद धन्यवाद यात्रा टाउनहॉल प्रांगण से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फिर टाउन परिसर में पंहुची। इस आभार यात्रा में मतदाताओं का आभार करने के लिए धन्यवाद – धन्यवाद के नारे लगाए गए। इस दौरान काले रंग की ओपन जीप में शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, युआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली, सांसद अर्जुनलाल मीणा मौजुद रहे। महापौर चंद्रसिंह कोठारी इस जीप में नहीं दिखाई दिए। लेकिन रैली में जरूर साथ थे। गौरतलब है कि कटारिया जी को महापौर के वार्ड चार और उनके गोद लिए वार्ड एक से काफी कम वोट मिले थे। इससे पूर्व भी कटारिया ने जनसम्पर्क यात्रा के दौरान महापौर चन्द्र सिंह कोठारी से दूरी ही बनाए रखी। माना तो यह भी जा रहा है कि हर बार करीब 25 हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाले भाई साहब इस बार दस हजार से भी कम अंतर से जीते है । इसका एक कारण महापौर से जनता और पार्शदों की नाराजगी भी माना जा रहा है। पूर्व में जब समिति अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा देते हुए रोश प्रकट किया था अगर तब भी कुछ हो जाता है तो जीत का अंतर चार गुना हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वैसे चर्चाएं तो अभी भी यही चल रही है कि अब कटारिया जी कुछ परिवर्तन कर सकते है। आभार यात्रा में दोनों ही विजेता विधायकों का शहर की जनता ने विभिन्न इलाकों में जोरदार स्वागत किया । गौरतलब है कि उदयपुर जिले में शहर और ग्रामीण विधानसभा के साथ बीजेपी ने 8 में से 6 विधानसभाओं पर जीत का परचम लहराया । इस मौके पर कटारिया ने साफ किया कि पूरे प्रदेश की हवा एक ओर चली वहीं उदयपुर की हवा दूसरी ओर चली। कटारिया ने शहर की जनता को आश्वस्त करते हुए साफ किया कि वे और उनके जीते हुए सभी जनप्रतिनिधि एक सच्चे सेवक की तरह उनकी सभी आशाओं पर खरे उतरेंगे ।
किसानों का कर्जा माफ़ नहीं हुआ तो आन्दोलन :
राजस्थान प्रदेश में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखी है। कटारिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस हार को भारतीय जनता पार्टी की हार नहीं कहा जा सकता । क्योंकि प्रदेश में सिर्फ 0 दषमलव 5 प्रतिषत वोट ही इधर उधर हुआ है इस वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। कटारिया ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के खिलाफ मैंडेट नहीं है। कटारिया ने स्वीकार किया कि कई जगह कैंडिडेट ज्यादा खड़े होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नतीजे नहीं आए हैं। कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी इस बात का अभिमान नहीं करें कि उन्हें बहुमत मिला है। यही नहीं जनता ने भी उन्हें बहुमत नहीं दिया है इसलिए वे अपने कर्तव्य का पालन करें और हम अपने कर्तव्य का। इस मौके पर कटारिया ने हुंकार भरते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी के लिए जो वादा किया था उसे वह 10 दिन में पूरा करें। अगर किसानों की 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई तो 27 दिसंबर से उनके द्वारा उदयपुर से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। कांग्रेस में चली मुख्यमंत्री की खींचतान को लेकर भी कटारिया ने कहा कि वह उनका आपसी मामला है जिसके वह बिल्कुल भी मजे नहीं लेंगे।