उदयपुर | मेवाड़ के कद्दावर नेता राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया के 70वें जन्म दिवस कल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरवर्ष की तुलना में काफी उत्साहपूर्वक मनाया। सबसे ख़ास बात भाईसाहब के जन्म दिन पर जो देखने को मिली वह यह कि नगर निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने दिन भर व्यवस्थाओं और भोज के कार्यक्रमों में लगे रहे | भाईसाहब के जन्म दिन को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसी बड़े उत्सव की तरह मनाया | कही लड्डू तो कही फल तो कही गुड तो कही ब्लोंड केम्प तो महापौर के दावेदार ने तो कही पुरे के पुरे भोज का आयोजन रख दिया | अगर किसी को पार्षद का टिकिट लेना हे तो छोटा कार्यक्रम और महापौर का दावेदार हे तो एक शानदार भोज |
भाई साहब पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र चुनाव को लेकर वहां के दौरे पर थे कल ही वापस आये और आते ही उन्होंने एक दो बैठके लेकर इशारा कर दिया की अब निगम चुनाव के लिए तैयार हो जाओ और इस इशारे को समझ आज टिकिट के कई दावेदारों ने शहर में कई कार्यक्रम किये कही मंडल के नाम पर तो कही अपने ही वार्ड के नाम पर ७० वें जन्म दिन पर कार्यक्रम रख कर भाईसाहब को लुभाने की कोशिश की |
माना जाता है कि मेवाड़ के विधानसभा प्रत्याशियों और सांसद के टिकिट तक में भाई साहब का पूरा दखल होता है | और नगर निगम में महापौर और पार्षद तो आखिर भाईसाहब को ही तय करने है इसलिए महापौर और पार्षद के दावेदार भाई साहब को लुभाने के लिए कोई मौका नहीं चुकाना चाहते है
जन्मदिवस का काफिला या टिकिट के लिए लुभाने का जोड़ :
भाईसाहब के जन्म दिन पर शहर भर में सैकड़ों कार्यक्रम हुए जिसमे अधिकतर पार्टी के वह लोग शामिल थे जिन्हे इस बार पार्षद के दावेदारी जतानी है | और महापौर की दावेदारी करने वाले कई पार्टी के नेता दिन भर भाईसाहब के कार्यक्रमों में साथ साथ भाग लेते दिखाई दिए | पार्टी के लोग तो सुबह सुबह ७.३० बजे ही भाईसाहब के घर बधाई देने के लिए पहुंच गए और भाईसाहब के जन्म दिन का काफिला घर से शुरू हुआ तो सीधा सर्वऋतु विलास पहुंचा वहां के पार्टी के नेताओं और नागरिकों ने मालाओं, उपरणा से स्वागत किया। 70 किलोग्राम मोतीचुर का लडु बनवा बावजी के भोग धराया।यहाँ पर महापौर के दावेदार पारस सिंघवी और अनिल सिंघल सहित कई और पार्षद बनाने के इच्छुक लोग भी शामिल थे | यहाँ से काफिला सुरजपोल स्थित हनुमान मन्दिर पहुंचा जहाँ पर बालाजी के दर्शन कर शिव पार्क कोलोनी स्थित शिव मन्दिर पहुंचे जहाँ पर भी मुख्य कार्यकर्ता ने 70 दीपक जलाये व 1 दीपक भाईसाहब ने प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर महापौर के एक और दावेदार प्रमोद सामर ने कटारिया व उनकी पत्नी अनीता कटारिया का स्वागत किया। इस अवसर पर मोतीलाल डांगी, पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत, देवेन्द्रपाल सिंह, मांगीलाल गायरी, भवानी पूर्बिया, कन्हैयालाल खिंची, ओम बागड़ी, रामजी वार्ष्णेय, डॉ. अलका मुंदडा, कैलाश मंत्री, किशन लोधा, गोकुल प्रजापति आदि उपस्थित थे जो कही न कही दौड़ में शामिल है।
यहाँ से कटारिया का बर्थडे काफिला एम. बी. चिकित्सालय स्थित रक्त बैंक पहुंच जहाँ पं. दीनदयाल उपाध्याय रक्त पेढी के अन्तर्गत बड़गाँव व गिर्वा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी युवा मोर्चा महामंत्री नरेश वैष्णव व मण्डल अध्यक्ष गिरिश शर्मा, अमृत मेनारिया के सानिध्य में 73 युनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक फुलसिंह मीणा, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, और महापौर के एक और दावेदार चन्द्रसिंह कोठारी, मौजूद थे | साथ ही साथ जिनेन्द्र शास्त्री, नानालाल वया, भवंर सिंह देवड़ा, आदि भी थे ।
कटारिया यहाँ से महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे जहाँ राजकुमार चित्तौड़ा एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा अनुष्ठान में भाग लिया। यहा से मुकबधिर विद्यालय जाकर मुकबधिर बच्चों को भोजन कराया। वहां भी उस इलाके के कई पार्षद के दावेदार हार फूल मलए लिए खड़े थे |
यहाँ से जन्म दिन का काफिला मल्लातलाई चौराहे पर पहुंचे जहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। भव्य आतिशबाजी के साथ मण्डल प्रभारी चन्द्रसिंह कोठारी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री अतुल चण्डालिया के नेतृत्त्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कटारिया का अभिनन्दन किया। यहाँ पर मण्डल की ओर से 70 किलो लड्डू का वितरण किया गया।
यहाँ से कटारिया सेवा भारती चिकित्सालय पहुंचे जहाँ पर भाजयुमों जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महिला मोर्चाध्यक्ष डॉ. अलका मुंदड़ा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के सानिध्य में महामंत्री गजेन्द्र भंडारी, कार्यक्रम संयोजक राजेश स्वर्णकार के संयोजन में 77 युनिट रक्तदान किया गया। इस तरह देर शाम तक कटारिया का शहर में हर जगह स्वागत होता रहा और टिकिट के दावेदार अपने नेता को लुभाने के लिए जतन करते रहे |
महापौर के दावेदार का भोज : महापौर के दावेदार पारस सिंघवी ने तो अपने वार्ड ५० में भाईसाहब के जन्म दिन पर एक विशेष भोज का आयोजन रखा जिसमे सभी भाजपा के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था साथ ही इसमे भाईसाहब भी आमंत्रित थे | चर्चा है की पारस सिंघवी ने अपने महापौर के टिकिट को पक्का करने के लिए जन्म दिन पर यह विशेष भोज का आयोजन किया था | जानकारी के अनुसार ऐसे ही जन्म दिवस भोज का कार्यक्रम एक और महापौर के दावेदार ने आज भी रखा गया है जिसमे पार्टी के विशेष पदाधिकारी के साथ भाईसाहब उपस्थित रहेगें |
भाईसाहब के जन्म दिन पर पार्षद और महापौर के दावेदारों ने लुभाने की कोशिश की
Date: