सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड में चार जनों के खिलाफ चार्जशीट पेश
उदयपुर, सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड प्रकरण में सीबीआई ने मंगलवार को राजस्थान के विपक्ष नेता व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित चार जनों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। वहीं गुलाबचंद कटारिया के शहर में नजर नहीं आने से भाई साहब के हिरासत में होने की चर्चाएं भी जोरों पर है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार गुलाबचंद कटारिया को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिये जाने के कयास भी लगाए जा रहे है। कयास यह भी लगाये जा रहे है कि सी बी आई के मुख्य गवाह आज़म कि गवाही के बाद ही कटारिया पर आरोप सिद्ध हुए ।
गौरतलब है वर्ष 2005 में गुजरात पुलिस व राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से सोहराबुद्दीन को मुठभेड में मार गिराया था। इसके बाद उसके साथी तुलसी प्रजापति का भी एनकाउंटर कर दिया गया था। इस मामले में सोहराबुद्दीन के परिजनों द्वारा इसे फर्जी मुठभेड बताते हुए सीबीआई से जांच की मांग की थी। मामला सीबीआई में आते ही यह मुठभेड फर्जी पाई गई। इस मामले में उस समय उदयपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पद पर रहे दिनेश एम.एन. सहित चार अन्य पुलिस अधिकारियों व गुजरात पुलिस के अधिकारी अहमदाबाद जेल में बंद है।
इस फर्जी एनकाउंटर में प्रतिपक्ष नेता एवं गुलाबचंद कटारिया का नाम भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गांधीनगर स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाकर कटारिया से लंबी पूछताछ भी की थी। इस मामले में सीबीआई ने आज चार्जशीट पेश की। जिसमें कटारिया सहित चार अन्य को आरोपी बनाया है।
सूत्रों के अनुसार चार जून को मुंबई उच्च न्यायालय ने कटारिया को तलब किया हैं। अपुष्ट जानकारी यह भी है कि गुलाबचंद कटारिया को सीबीआई हिरासत में लेकर गुजरात ले गई है।
शहर में हलचल: गुलाबचंद कटारिया पर आरोप तय होने व गिरफ्तार होने के समाचार शाम होते-हाते शहर में आग की तरह फैल गया। जहां एक और कटारिया के समर्थक सकते में आ गये वहीं विरोधी खेमे में इसकी चर्चा रही।
जहाँ एक और भाजपा ने कांग्रेस पर कटारिया को फंसाने का आरोप लगाया वहीँ कांग्रेस ने कहा कि सी बी आई ने भाजपा के चेहरे से नकाब हटाया ।
गुलाबचंद कटारिया सी बी आई के शिकंजे में
Date: