उदयपुर ) गुलाब बाग जन्तुआलय में शुक्रवार सुबह काले हिरन की पिंजरे में मौत हो गई। जंतुआलय कर्मचारियों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कर उसका दाह संस्कार किया गया।
डॉ . प्रदीप प्रधान और जंतु आलय के अधिकारीयों के अनुसार १६ वर्षीय काले हिरन की मौत का कारण प्राकृतिक ही माना जा सकता है हालाकिं गुरूवार तक वह स्वस्थ थी और खाना भी ठीक से खा रही थी हालाकिं उसकी उम्र भी काफी हो चुकी थी दिन में जंतु आलय के केयर टेकर ने उसको जमीन पर मृत पडा देखा । डॉ प्रदीप ने बताया की मौत का कारन आंतरिक रक्त स्त्राव हो सकता हे पोस्त्मर्तम के दौरान पेट में और दिल के पास रक्त पाया गया । यह हिरन ६ वर्ष पूर्व सिरोही से गुलाब बाग लाया गया था ।