बांसवाडा, सरकार जब सुनवाई नहीं करती और जब ऐसा लगता कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई नया तरिका इजाद करना होगा तो भी आंदोलन का स्वरूप ही कुछ और हो जाता है। तृतीय श्रेणी नव चयनित शिक्षक संघ ने आरटेट में 55 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वालोंं को नौकरी देने की मांग को लेकर अपने धरने प्रदर्शन के आठवें दिन गधों को गुलाब जामून खिलाकर लोगों का ध्यान और समर्थन जुटाने की प्रयास किया। क्रमिक अनशन के तहत जिला अध्यक्ष परमेश्वर कतिजा, संतोश रावल, नफरत सिंह मईडा, गजेन्द्र, फूलजी चरपोटा आदि क्र मिक भूख हडपात पर रहे। बाद में इन लोगों ने क ांग्रेस कमेटी जाकर केबीनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, विधायक अर्जुनसिंह बामनिया का ज्ञापन दिया। कतिजा ने जिले के सभी शैक्षिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। धरने पर बैठने वालों में पुष्पा डामोर, इंद्रिरा पटेल, शीला रोत, रीना भाभोर, उर्मिला पटेल, राजू गरासिया, अनेश्वर राठौड, रमसु चरपोटा आदि प्रमुख थे।