गुजरात चुनाव के नतीजे और कीर्तीश का कार्टून.
पोस्ट न्यूज़ . गुजरात और हिमाचल में विधान सभा चुनाव के नतीजे लगभग आचुके है दोनों विशंसभा में भाजपा का द्वाज लहराना तय है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर भाजपा की कश्ती पार लगा दी है .
गुजरात में 182 सीटों पर गणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी थी .
करीब 2.30 बजे तक भाजपा बहुमत से सिर्फ एक सीट की दूरी पर है .
भाजपा ने 91 विधानसभा जीत ली है और 9 विधानसभा की सीटों पर आगे चल रही है .
कांग्रेस 74 सीटें जीत चुकी है और 3 सीटों पर आगे चल रही है .
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैैै. गुजरात और हिमाचल चुनावों में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का मैजिक चला है. गुजरात में जहां एक बार फिर रुझानों में बीजेपी की सरकार बन रही है. वहीं हिमाचल में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी ने दोनों ही विधानसभा चुनावों के रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी को सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. यह विकास की जीत है.” उन्होंने कहा, “जो जीता, वही सिकंदर. यह प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत की जीत है, और उन लोगों की जीत है, जिन्हें विकास पर विश्वास था.”