उदयपुर, गुजरात में भाजपा की हैट्रिक पर उदयपुर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर छा गई। कई स्थानों पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया तो कई स्थानों पर मिटाईयां बांटी गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा उदयपुर देहात जिले की ओर से गुजरात में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार हैट्रिक होने पर उदयपुर कोर्ट चौराहे पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र औदिच्य के नैतृत्व व भा.ज.पा. देहात के जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान व रोशनलाल जैन के आतिथ्य में जोरदार आतिशबाजी की गई व मिठाई का वितरण किया गया।
भा.ज.यु.मो. उदयपुर देहात के महामंत्री सुरेश पटेल ने बताया कि युवा मोर्चा देहात के कार्यकर्ता दोपहर १२.४५ पर कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए व नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, गुजरात अभी जीता है, दिल्ली अभी बाकि है, चप्पा चप्पा भा.ज.पा. के नारों से कोई चौरोहे के गुंजायमान कर दिया।
पटेल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की मिठाई बाटी व एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।
भीण्डर : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय होने पर व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैट्रिक पर भाजपा कार्यकर्ताओं नगर के रावली पोल चौक में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी की ।
गुजरात चुनाव परिणाम की जानकारी जैसे ही शुरूआती ब$ढत भाजपा ने बनाई नगर व आसपास के कार्यकर्ता पूर्व विधायक एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह भीण्डर के राजमहल पर इकट्ठे होने लगे तथा पूर्व विधायक को गुजरात में भाजपा की विजय होने पर बधाईयां दी और दोपहर १ बजे रावलीपोल चौक में आतिशबाजी की एवं मिठाईयां बांटी गई इस सन्दर्भ में पूर्व विधायक भीण्डर व दीपेन्द्र कुंवर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा ने ऐतिहासिक विजय पर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूरभाष पर बधाई दी एवं गुजरात की जनता को शुभकामनाऐं प्रेषित की ।