उदयपुर, लगातार चार वर्षों से सर्वश्रेष्ठ विद्यालय घोषित किये जाने एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गरीबनगर को केंद्र सरकार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए अन्तर्जिला शैक्षिक भ्रमण गतिविधि का तोहफा प्रदान किया गया।
संस्था प्रधान श्रीमती पार्वती कोटिया ने बताया कि विद्यालय की कक्षा नवीं की 20 छात्राओं के दल को चित्तौडगढ किले का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने किले में स्थित ऐतिहासिक स्थल विजय स्तम्भ, कुम्भा महल, जौहर स्थल, गौमुख कुण्ड, नौलखा भण्डार, कालका माता मंदिर, पद्मिनी महल, चल फिर शाह की दरगाह, नौ गज पीर की दरगाह, कीर्ति स्तम्भ, आदि का अवलोकन कर भ्रमण गतिविधि पूरा लुत्फ उठाया। दल के प्रभारी श्री घनश्याम सुखवाल एवं चेतना जोशी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय गरीबनगर के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण का तोहफा
Date: