हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया ईकाई को फ्रॅास्ट सुलिवन-ग्रीन मैन्यूफैक्रिंग एक्सीलेन्स अवार्डहिन्दुस्तान जिंक की ईकाई चन्देरिया लेड-जिंक स्मेल्टर को फ्रॅास्ट सुलिवन-ग्रीन मैन्यूफैक्रिंग एक्सीलेन्स अवार्ड-2015 से पुरस्कृत किया। हिन्दुस्तान जिंक को यह प्रतिष्ठत पुरस्कार हाल ही में होटल हयात मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में धातु क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। ज्ञातव्य रहे कि हिन्दुस्तान जिंक धातु क्षेत्र में देष की अग्रणीय कंपनी है।
यह पुरस्कार कंपनी की ओर से ईकाई के लोकेषन हेड राजेष कुण्डू, निकिता भक्त, एसोसिएट मैनेजर (एच.आर.) एवं आर.एस. राव-एग्जीक्यूटिव (प्रोसस) ने ग्रहण किया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेषन श्री पवन कौषिक ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर ईकाई द्वारा धातु क्षेत्र में उत्कृष्टकता एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचार के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाये गये प्रभावी उपायों की मान्यता है।