उदयपुर। शादियों में फूलों से सजावट करना अब पुरानी बात हो चली है। अब वेन्यू से लेकर वेडिंग कार व बग्घी को डेकोरेट करने का तरीका काफी स्टाइलिश हो गया है। जहां वेन्यू को डेकोरेट करने के लिए ग्राफिक्स का सहारा लिया जाने लगा है, वहीं वेडिंग कार व बग्घी को खूबसूरत लुक देने के लिए ऑयस्टर, हार्ट, रॉयल, पेंटिंग्स व ज्वैलरी थीम को अपनाया जाने लगा है। उदयपुर के कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, उसी के मद्देनजर वेडिंग प्लानर्स ब्राइड व ग्रूम की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कपल्स की फोटो या कोलाज वेडिंग कार पर लगाने लगे हैं। थ्री डी लुक के लिए थर्माकोल से स्कल्प्चर बनाकर कारों पर सजाए जा रहे हैं। फैंटास्टिक फोर इवेंट के डायरेक्टर संजीव रंजन झा ने बताया, शादियों में जिस कार में डोली जाती है, उसे भी ऑफ बीट कॉन्सेप्ट पर कस्टमाइज किया जा रहा है।
रॉयल व थ्रीडी थीम: जब शादी रॉयल तरीके से हो सकती है, तो वेडिंग कार शाही अंदाज में क्यों नहीं डेकोरेट की जा सकती? इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए आजकल वेडिंग प्लानर्स वेडिंग कार को डेकोरेट करने लगे हैं। वहीं इसमें थ्रीडी लुक देने के लिए थर्मोकॉल से मोर, हाथी और हंसों के जोड़े का आकर्षक ढांचा तैयार किया जाता है। उसके बाद ब्राइड व ग्रूम की पसंद अनुसार फूलों से सजावट की जाती है। इसमें लगभग ५० हजार रुपए खर्च आता है।
कपल्स की फोटो कार पर प्रिंट: कपल्स अपनी वेडिंग कार को रोचक अंदाज में डेकोरेट करवा रहे हैं। इसमें वे अपनी कार पर प्रिंट करवा रहे हैं। इसमें लगभग ३० हजार का खर्च आता है।
ग्राफिक्स से होती है शादियों में सजावट
Date: