पढ़ाई के लिए नहीं है पैसे तो ‘विद्यालक्ष्मी’ है ना, आसान होगा एजुकेशन लोन मिलना

Date:

loan3-55d6deef77afb_lअगर आपके पास पढ़ाई के लिए पैसों की कमी है और आप लोन लेकर पढ़ाई करना चाहते है लेकिन लोन मिलने की लंबी प्रक्रिया के चलते एेसा नहीं कर पा रहे तो अब एक और आसान तरीका भी है। केन्द्र सरकार ने एक नया एजुकेशन लोन पोर्टल बनाया है। इसके जरिए आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही एक साथ कई बैंकों में अप्लाई कर सकते हैं।

वेबसाइट पर बैंकों की ओर से एजुकेशन लोन की तमाम जानकारियां भी मौजूद हैं जिससे आप बेहतर विकल्प चुन सकते हैं। पोर्टल का नाम है विद्यालक्ष्मी। लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको www.vidyalakshmi.co.in पर लॉग इन करना होगा।

आपको बता दें कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फरवरी में बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा की थी। उन्होंने अपने भाषण में छात्रों को शिक्षा ऋण और छात्रवृत्ति के लिए एक ही इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म बनाने की बात की थी। जेटली ने अपने भाषण में कहा था कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र पैसे की कमी के कारण उच्चशिक्षा से वंचित ना रहे।

इस पोर्टल को नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड ने वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग और इंडियन बैंक्स असोसिएशन की मदद से बनाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे 13 बैंक इस पोर्टल में शिक्षा ऋण देने के लिए पंजीकृत हैं। इनमें से पांच बैंकों ने इस पोर्टल को अपने सिस्टम में एकीकृत कर लिया है ताकि छात्रों को ये जानकारी भी मिल सके कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हो रही है और वह किस चरण में है।

छात्र को पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और फिर ऋण के लिए एक सरल फॉर्म को भरना होगा। अगर उन्हें अपने आवेदन पर हो रही कार्यवाही पर कोई शिकायत है तो वे यहीं उसे दर्ज़ कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related