गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैनाराम और कांस्टेबल करण हुए लाइन हाजिर, युवा कांग्रेस की उदयपुर में किसान ट्रैक्टर रैली आज || Udaipur Post Bulletin || 21-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैनाराम और कांस्टेबल करण हुए लाइन हाजिर, खेर तस्करी मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए कांस्टेबल से मांगी थी घूस

खबर 2 – युवा कांग्रेस की उदयपुर में किसान ट्रैक्टर रैली आज 

खबर 3 – हसीजा काे निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त जिम्मा, आदेश जारी

खबर 4 – एसीबी के डीआईजी बोले: डरें नहीं, काेई भी रिश्वत मांगे ताे एसीबी से संपर्क करें, नाम गाेपनीय रहेगा और काम भी नहीं रूकेगा

खबर 5 – खेत में मां के साथ बैठी मासूम बच्ची को उठा ले गया पैंथर, जंगल में मिला शव

खबर 6 – बिजली निगम के निजीकरण का काली पट्टी-काला मास्क पहन जताया विराेध

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैनाराम और कांस्टेबल करण हुए लाइन हाजिर, खेर तस्करी मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए कांस्टेबल से मांगी थी घूस

Udaipur. एमबीसी कांस्टेबल से 2.50 लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एसएसपी कैलाश चन्द्र बिश्नाेई ने गोवर्धन विलास थानाधिकारी इंस्पेक्टर चैनाराम और कांस्टेबल करण कुमार मेघवाल काे लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी बिश्नाेई ने बताया कि दोनों के खिलाफ एसीबी की बांसवाड़ा यूनिट में केस दर्ज होने पर यह कार्रवाई की है। बता दें, एसीबी ने गत 17 अक्टूबर काे चैनाराम और कांस्टेबल करण के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस के अनुसार खेराेदा पुलिस ने खेर की लकड़ी बरामद की थी। गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया था कि गाेवर्धन विलास सर्कल में दाे युवकाें ने नकली पुलिस बनकर एक लाख रुपए ले लिए थे।खेराेदा पुलिस की रिपोर्ट पर गाेवर्धन विलास पुलिस ने नकली पुलिस बने युवकाें पर केस दर्ज कर एक काे गिरफ्तार किया। जांच में एमबीसी कांस्टेबल विनाेद मेघवाल का नाम सामने अाया था। विनाेद काे गिरफ्तार नहीं करने के लिए चैनाराम ने उसके पिता बंशीलाल से करण के जरिए 2.50 रुपए मांगे। बंशीलाल ने एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी ने सत्यापन किया, लेकिन भनक लग जाने से ट्रैप नहीं हो सका। एसीबी ने जांच कर एफआईआर दर्ज की थी।

 

खबर 2 – युवा कांग्रेस की उदयपुर में किसान ट्रैक्टर रैली आज 

Udaipur. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए गए किसान बिल Kisan bill के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के क्रम में भारतीय युवा कांग्रेस उदयपुर जिला इकाई की ओर से बुधवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर किसान ट्रैक्टर रैली निकाली गयी  व कलेक्ट्रेट पर सभा हुयी । हालांकि रैली और किसान सभा के आयोजन की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को युवा कांग्रेस ने आवेदन किया ।कार्यक्रम संयोजक राजस्थान युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गौरव श्रीमाली, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला, जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, उदयपुर शहर अध्यक्ष रवि सुखवाल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कोविड—19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए तथा प्रशासन को पूरा सहयोग करते ट्रैक्टर रैली निकाली गयी । मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया । रैली में उदयपुर जिले के अलावा राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व चित्तौडगढ़़ से किसान शामिल हुए । संभाग भर से दो सौ से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचें, जो सीधे चेतक सर्कल स्थित लवकुश स्टेडियम के बाहर एकत्रित हुए । वहां से सुबह 10:30 बजे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लुवा, राज्य सरकार के खेल एवं युवा मंत्री अशोक चांदना, प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा, राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अब्राहम मनी रॉय, डॉ. पलक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव मंजू तोंगर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली लवकुश स्टेडियम से रवाना होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचेगी। यहां किसान सभा का आयोजन हुआ , जिसे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी ने संबोधित किया । एएसपी, सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने कहा की  शहर में धारा 144 लगी है और काेराेना संक्रमण भी चल रहा है। एेसे में युवा कांग्रेस काे रैली की अनुमति नहीं दी गई है। पदाधिकारियाें काे भी समझाया है कि कुछ लाेग कलेक्ट्री में ज्ञापन दे सकते हैं। कोरोना को लेकर सरकार के जो आदेश हैं, उनका उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

खबर 3 – हसीजा को निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त जिम्मा, आदेश जारी

Udaipur. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने मंगलवार काे आदेश जारी कर यूआईटी सचिव अरूण हसीजा काे नगर निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त चार्ज दिया है। हसीजा अग्रिम आदेश तक अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। गाैरतलब है कि कार्मिक विभाग ने निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी कमर चाैधरी का रविवार काे अायुक्त, जाेधपुर विकास प्राधिकरण के पद पर तबादला कर दिया था। चाैधरी साेमवार काे रिलीव हुए लेकिन उन्हाेंने दाेनाें पद का चार्ज किसी काे नहीं साैंपा था।

 

खबर 4 – एसीबी के डीआईजी बोले: डरें नहीं, काेई भी रिश्वत मांगे ताे एसीबी से संपर्क करें, नाम गाेपनीय रहेगा और काम भी नहीं रूकेगा

Udaipur. भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे ने जीराे टाेलरेंस नीति और पीड़ित लाेगाें की एसीबी तक पहुंच आसान करने के लिए मुहिम शुरू की है। इसकाे लेकर मंगलवार काे एसीबी ने उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियाें के साथ एसीबी परिसर स्थित सभागार में बैठक की। बैठक में एसीबी डीआईजी हिंगलाजदान ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पीड़ित लाेगाें की एसीबी तक अासान पहुंच और भ्रष्टाचार काे कम करना है।लाेग एसीबी में आने से पहले डरते हैं। उनका मानना है कि एसीबी में गए ताे जाे कुछ लेन-देन से काम हाे रहा वह रूक जाएगा और जिस अधिकारी की शिकायत करेंगे, वह बाद में परेशान करेगा। जबकि ऐसा नहीं है। कई मामलाें में पीड़ित की शिकायत पर एसीबी अधिकारी काे ट्रेप करने के बाद खुद संबंधित विभाग काे पत्र जारी कर पीड़ित का काम जल्द करने के लिए कहा और काम भी करवाया।ऐसे में लाेगाें काे सेंट्रल या स्टेट से जुड़े किसी भी विभाग में रिश्वत की शिकायत हाे ताे बिना डरे और संकाेच के सीधा एसीबी में शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गाेपनीय रख कार्रवाई हाेगी। इधर, बैठक में उप महापाैर पारस सिंघवी ने कहा कि काेई अन्य विभाग हाे या नगर निगम, सभी काे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

खबर 5 – खेत में मां के साथ बैठी मासूम बच्ची को उठा ले गया पैंथर, जंगल में मिला शव 

Udaipur. गोगुंदा थाना क्षेत्र के पीपड़ गांव में खेत पर काम कर रही मां के साथ बैठी 4 वर्ष की मासूम बच्ची को पैंथर उठा ले गया। आसपास कोई मौजूद नहीं होने से मां गांव में पहुंची व परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में बच्ची का शव मिला।पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम पीपड़ निवासी एकाराम गमेती की पत्नी गोपीबाई खेत पर घास काट रही थी। उसके साथ खेत पर ही बच्ची प्रिया (4) उससे थोड़ी दुर बैठी थी, वहीं पुत्र भी खेल रहा था। अचानक जंगल की ओर से आए पैंथर को देख पुत्र चिल्लाता हुआ भागा। मां बच्ची की तरफ गई तब तक पैंथर बच्ची को उठाकर कर जंगल की ओर ले गया। गोपीबाई ने घर पहुंच परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। परिजन व ग्रामीण बच्ची को ढूंढते-ढूंढते एक किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे, जहां बच्ची का नोचा हुआ शव मिला। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया, जहां मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि गांव के आसपास का पूरा क्षेत्र पहाड़ी होने से पैंथर को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। पैंथर के मूवमेंट क्षेत्र के आधार पर दो पिंजरे लगाए गए है, वही जंगल के आसपास कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि पैंथर का पता लगाया जा सके।

 

खबर 6 – बिजली निगम के निजीकरण का काली पट्टी-काला मास्क पहन जताया विराेध

Udaipur. प्रदेश में बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में एवीवीएनएल श्रमिक संघ के आह्वान पर मंगलवार को यूनियन ने काली पट्टी और काले मास्क पहन विरोध-प्रदर्शन किया। इसमें विभागीय कामों काे ठेके में नहीं दिए जाने की मांग की। यूनियन का कहना है कि निगम में फिलहाल जीएसएस के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।ऐसे में मीटर से लेकर कैश कलेक्शन का काम निजी हाथों में देने से कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं की भी परेशानी बढ़ेगी। जिले के 5 लाख 52 हजार 279 उपभोक्ताओं काे परेशानी उठानी पड़ेगी। यूनियन का कहना है कि निजीकरण से ना सिर्फ कार्यरत कर्मचारियों और बेरोजगार युवाओं काे नुकसान हाेगा। इस दाैरान जिला महामंत्री लाल सिंह, हेमराज, मनोहर सिंह, राजकुमार गौड़ आदि मौजूद थे।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...