उदयपुर. हनुमानगढ़ (संगरिया) में आयोजित 62वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर की उभरती तैराक गौरवी सिंघवी ने 3 इवेन्ट में स्वर्ण पदक हासिल किए।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि गौरवी ने 200, 400 व 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की और आखिरी 200 मीटर फ्री स्टाइल में तेज बुखार के चलते उसे जयपुर ले जाया गया। झाला ने बताया कि यदि गौरवी का स्वास्थ्य ठीक रहा तो कल होने वाली रिले प्रतियोगिता में भाग लेने पुनः हनुमानगढ़ जाएगी। गौरवी ने हाल ही राज्य स्तर पर 1500 मीटर फ्री स्टाइल में नया कीर्तिमान बनाकर समुद्री तैराकी में अपना परचम लहराया।