उदयपुर. आदि-गौड सनाढ्य समाज समिति की बैठक 35, भूपालवाडी, उदयपुर स्थित कार्यालय पर आयोजन किया गया। जिसमें 25 दिसम्बर 2015 को आयोजित परिचय सम्मेलन में प्राप्त विवाह योग्य युवक-युवतियों की पूरक प्रविष्टियों की ‘‘पूरक परिचयप्रभा’’ का विमोचन किशन त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया।
राजेन्द्र गौड़ ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण गौड, किशन त्रिवेदी, शिवजी पालीवाल, महेश श्रीमाली, जगदीश गौड़ ने की तथा कार्यक्रम में आयोज्य परिचय सम्मेलन में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया साथ ही धन्यवाद ज्ञापन निकंुज भट्ट द्वारा करते हुए समाज में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने तथा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित करने का सुझाव भी दिया जिससे युवाशक्ति को आगे बढने के अवसर प्राप्त हो।
इस अवसर पर ओमजी सनाढ्य, जगन्नाथ गोड, शान्तिलाल शर्मा, किशन शर्मा, भगवान सनाढ्य, नाथूलाल सनाढ्य, आदित्य पाण्डे, मुकुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
‘आदि-गौड़ सनाढ्य समाज की पूरक परिचयप्रभा’’ का विमोचन
Date: