उदयपुर.घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 500 रुपए घटकर 29,60 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। यह करीब नौ महीनों में सबसे कम है। चांदी भी 1,950 रुपए सस्ती हुई। दिल्ली में यह 51,250 रुपए प्रति किलोग्राम रही। यह करीब 15 महीने में सबसे कम कीमत है।
कीमतों में यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत घटने से आई है। उदयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 1200 रुपए लुढ़ककर आठ माह के निचले स्तर पर आ गई। यहां सोना जेवराती भी 330 रु. नरम होकर 27,950 रु. प्रति दस ग्राम रहा।