उदयपुर। चोरी के माल की बरामदगी के बाद चोरी हो गए सोने में से एक तोले से अधिक सोना दबा लेने वाले पुलिस इन्स्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाही नहीं हुई हैं। क्रमददगारञ्ज ने पिछले माह एक समाचार प्रकाशित कर बताया था कि सुखेर थाने में कार्यरत एएसआई मुस्ताक खान ने चित्रकूट नगर में हुई एक चोरी के मामले में एक तोले से अधिक सोना चुरा लिया है। यह चोरी नारू मेघवाल के घर हुई थी। नारू ने वारदात के बाद चोरों की तलाश करके उन्हे पकडऩे और पुलिस को सौंपने का काम भी खुद ही किया था। इसके बावजूद पुलिस ने कि सोना बरामदगी में खेल दिखा ही दिया।
सोना दबाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं
Date: